Saturday, September 24, 2011

कैमरे की गवाही ने आठ का चार्जशीट कराया


पटना, जागरण ब्यूरो : कैमरे की गवाही ने आठ लोगों को पुख्ता अंदाज में अब अदालत के स्पीडी ट्रायल में घसीट लिया है। पुलिस की शूट नहीं शूटिंग के फंडे का असर कुछ यूं दिखा है कि इनके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दिए गए हैं। स्पीडी ट्रायल करा कर इन्हें सजा दिलाये जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। डीजीपी अभयानंद ने पिछले दिनों यह आदेश जारी किया था कि कानून हाथ में लेने वाले लोगों पर बल प्रहार से पुलिस थोड़ा परहेज करे। ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी करायी जाये। उक्त वीडियो फिल्म के आधार पर तत्काल वैसे लोगों के खिलाफ चार्जशीट कर उन्हें स्पीडी ट्रायल में ले आया जाये। कानून हाथ में लिए जाने की विभिन्न धाराओं में सजा का प्रावधान है और अब एक संशोधन के तहत पुलिस द्वारा तैयार करायी जाने वाली सीडी को इविडेंस के रूप में मान्यता मिल गयी है।

No comments: