Wednesday, September 21, 2011

अभयानंद के रात्रि आगमन की सूचना पर मची खलबली



डीजीपी के रात्रि आगमन की सूचना पर मची खलबली

Sep 20, 10:27 pm

जागरण संवाददाता,आरा: प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक अभयानंद के मंगलवार की रात औचक निरीक्षण पर निकलने को लेकर भोजपुर एवं रोहतास जिले के पुलिस अफसरों में घंटों खलबली मची रही। रात के करीब 9 बजे के आसपास आरा शहर में प्रवेश किये। कोईलवर पुल पर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई थी। वहां पर कुछ समय के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी एवं अफसरों से पूछताछ कर आगे निकल पड़े। रोहतास जाने के रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया था। रात में जैसे ही डीजीपी के रोहतास जाने की सूचना मिली तो पुलिस के आला अफसरों की मोबाइल की घंटियां टनटनाने लगी रहीं। स्वयं पुलिस अधीक्षक एम.आर नायक आगवानी को कोईलवर की ओर निकल पड़े। चूंकि डीजीपी बनने के बाद उनका पहला आगमन था इसलिए कोई भी चूक न हो इस पर पूरा ख्याल रखा गया। पुलिस महानिदेशक उदवंतनगर, गड़हनी, चरपोखरी , पीरो , हसनबाजार एवं बिक्रमगंज के रास्ते रोहतास के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्ते में सभी थानाध्यक्षों को चौकस कर दिया गया था। वे आरा में नहीं रूके। सीधे रोहतास के लिए रवाना हो गये। डीजीपी वहां अपराध नियंत्रण की समीक्षा करेंगे।
( लिंक साभार : श्री सर्वेश , बंगलौर ) 

No comments: