Tuesday, February 3, 2009

शिक्षा हर परिस्थिति में रक्षा करती है : अभयानंद

द्वारा :श्री सर्वेश उपाध्याय , बंगलुरु !
बाढ़ शिक्षा हर परिस्थिति में व्यक्ति की रक्षा करने में सक्षम है। धनहीनता की हालात में यह विकल्प के रूप में आपका मार्गदर्शन करेगा। उक्त बातें अपर पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने सोमवार को लार्ड बुद्धा गुरुकुल विद्यालय के उद्घाटन के बाद बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा शिक्षा से वंचित व्यक्ति अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए तत्पर रहता है। इसके लिए आवश्यक है कि ऐसे वातावरण का निर्माण हो जिससे बच्चों में शिक्षा स्वत: प्रस्फुटित हो जाए। भगवान ने मस्तिष्क में ज्ञान का इतना भंडार दिया है जिसके सही विकास की जरूरत है। इसके लिए अभिभावकों को भी अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। प्रयास प्रयोग की जननी है इसलिए अपने बच्चे की शिक्षा के प्रति सजग रहें। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डा. सुभाष चन्द्र सिंह तथा संचालन हेमन्त कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. साधुशरण सिंह, नवल किशोर प्रसाद सिंह, प्रसुन कुमार, बालमुकुन्द शर्मा, प्रो. साधुशरण सिंह 'सुमन', रामनरेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।