दैनिक जागरण - पटना संस्करण लिखते हैं
रात बारह बजे के बाद डीजीपी निकले थानों का हाल देखने पटना, जागरण ब्यूरो : डीजीपी अभयानंद ने अपनी नयी पारी के पहले ही दिन रात बारह बजे के बाद राजधानी के कई थानों को नाप दिया। कहा-थाने में अफसर दिखे। यह अच्छा लगा। पर डीएसपी और थानेदारों को उन्होंने यह हिदायत जरूर दी है कि आप अगर अपने काम के अंदाज को बदल लें तो ज्यादा बेहतर होगा। डीजीपी के थानों के निरीक्षण का कोई कार्यक्रम नहीं था। यह सिस्टम भी नहीं कि पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी थानों के निरीक्षण को निकलेंगे। अभयानंद ने कहा-जिस समय वह एसपी हुआ करते थे उस समय थानों का निरीक्षण उनकी रूटीन में शामिल था। बीस वर्ष पहले की बात है। थानों की वही छवि जेहन में थी। इसलिए सोचा कि देर रात थानों का निरीक्षण किया जाये। किसी अधिकारी को बताये बिना वह अकेले थानों का निरीक्षण करने निकले। रात बारह बजे पटेल नगर स्थित अपने आवास से निकलकर सबसे पहले दानापुर थाना पहुंचे। इस क्रम में बेली रोड में पुलिस गश्त किस तरह से होती है यह भी उनकी निगाह में रहा। दानापुर थाने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को सहसा यकीन ही नहीं हुआ। थानेदार और डीएसपी दोनों आये। अभयानंद ने उन्हें समझाया-पुलिसिंग बेहतर तरीके से हो इसका ध्यान रखा जाये। दानापुर थाने से आगे बढ़े तो नये डीजीपी शाहपुर थाने पहुंचे। वहां भी उन्होंने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को हिदायतें दी। शाहपुर के बाद वह मनेर थाना भी पहुंचे। डीजीपी ने बताया कि उनकी योजना आरा तक जाने की थी पर मनेर से वह लौट गये। डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक वह थानों का निरीक्षण करते रहे !
No comments:
Post a Comment