Tuesday, September 27, 2011

DGP Abhayanand to accept FIRs from 'harried' complainants


The Times of India Writes : 

PATNA: DGP Abhayanand has initiated anovel move to accept FIRs from complainants shooed away by police stations.
While meeting people at his office chamber on Monday, the DGP came across two visitors - one from East Champaran and the other from Nalanda - who complained that their complaints were not being accepted by police station officials.
The top cop immediately ordered a junior officer to record their statements. After the statements were submitted to the DGP, he directed his office to send a runner to the two districts to ensure lodging of FIRs.
The DGP told TOI police stations normally don't refuse complaints about serious offences. They may, however, tend not to lodge FIRs in cases of minor scuffle or the like.
Asked if his move won't result in the DGP office becoming an extended police station, Abhayanand said that shouldn't be a problem. "At least I would know which district leads in refusing to accept FIRs," he said and added follow up remedial action would be initiated against erring cops.
The DGP said he would continue visiting the districts to have a first-hand feel of the problems facing the cops at the police station level and know what could be done at the police HQ level to solve them. He has already visited Rohtas and Gaya, and the next on his itinerary is Muzaffarpur district.

Sunday, September 25, 2011

Abhayanand Initiative : चक - दे - बिहार


Tackling official-criminal nexus not easy: DGP Abhayanand



PATNA: DGP Abhayanand on Friday said that the power of black money and nexus of corrupt officials and unscrupulous elements was dangerous affecting the law and order. He said that tackling normal law and order problem is easier than the law and order problem caused due to such nexus.
In an interaction with the members of trade and industry at the Bihar Industries Association (BIA) auditorium, Abhayanand said that it is a misconception that investments in the industries would come only when the law and order situation has improved. To drive home his point, he said that around five years back the NRIs attending a meet at Patna told him that they were least bothered about the law and order situation. They said that they wanted people here whom they could trust to run their units.
Replying to a query about tackling the problems of attack on public property and related incidents, the DGP said that the police would capture such incidents with camera to store evidence to be produced before the court in the cases of vandalism. He said that the police would not resort to lathicharge anymore while tackling such agitations. If the mob burns the police jeep, police firing is not necessary unless the life of the policemen is in danger, Abhayanand added. Once the people involved in damaging public property are photographed by the police, they would face six months' sentence on the basis of evidence documented in the camera and their chances of getting passport or gun license would be jeopardized, he said. BIA president S P Sinha talked about the concern of the industry on law and order situation, particularly inNaxal-infested districts.

IPS officials honour octogenarian cops


PATNA: It was evening of a different kind asIPS officers gathered at the IPS Mess here on Saturday to honour retired IPS officers who had attained the age of 80 years and also some of the widows of retired officers. 

Senior vice-president of the Retired IPS Officers Association of Bihar G Narain said that it was for the first time that such a function had been organized to honour octogenarians who served the Bihar police in different capacities and left their mark by their sheer grit, honesty and dedication towards work. S B Sahay, a 1952-batch IPS official who retired as DGP in 1988 and is also the founder-president of the association, was honoured with a silk shawl and a replica of Ashokan Pillar as memento. Others who were honoured included Babban Singh, N C Mishra, Vishwanath Singh, Sahdeo Ram, K D Singh and R B Singh. Krishnanand, wife of former DGP late Jagadanand (father of present DGP Abhayanand), Mukula Jha, wife of late M K Jha, and wives of late A N Trivedi, Anil Pandey and Bindeshwari Singh. The occasion was graced by former governor of Chhattisgarh and Tripura D N Sahay, who had himself retired as DG, Bihar police. IPS officers from Jharkhand, including former DGP Neyaz Ahmed, K B Singh, B C Verma and Bhavesh Thakur, were also present on the occasion. Y N Srivastav said the association has decided to call on all such retired IPS officials who are very old and alone and may need some help on regular basis. "We would do our best to address their needs," Srivastav added. Serving Bihar IPS officers such as DG U S Dutt, DGP Abhayanand, DG Ashok Kumar Gupta, DG V Narayanan, ADG Sunit Kumar and ADG A C Verma were present on the occasion. 

कालाधन व भ्रष्टाचार ही अपराध का जड़ : डीजीपी



पटना  : कालाधन व भ्रष्टाचार अपराध की जड़ है। आर्थिक अपराध दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसको नियंत्रित कर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। ये बातें बिहार उद्योग संघ के तत्वावधान में आयोजित बैठक में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभ्यानंद ने कहीं।
डीजीपी ने कहा कि लोगों की रातोंरात अमीर बनने की चाहत नयी-नयी समस्या पैदा कर रही हैं। बड़े अपराधों के बदले छोटे-छोटे आर्थिक अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल के दिनों में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को नकरात्मक से सकरात्मक बनाने के लिए कई कारगर कदम उठाये गये हैं। अब लोगों को गोली से नहीं कैमरे से शूट किया जा रहा है।
एक बार अपराधिक गतिविधियों में शूट हो जाने पर लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले मैन बनाने की कोशिश की जा रही है, उसके बाद पुलिसमैन बनाया जायेगा। मौके पर आये अतिथियों का स्वागत करते हुए बिहार उद्योग संघ के अध्यक्ष एस.पी.सिन्हा ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा बनायी गयी कर प्रणाली ही भ्रष्टाचार का मुख्य वजह है। मौके पर संघ के महासचिव संजय खेमका, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार, पूर्व अध्यक्ष के.पी.एस.केसरी सहित कई उद्योगपतियों ने भाग लिया।

Saturday, September 24, 2011

कैमरे की गवाही ने आठ का चार्जशीट कराया


पटना, जागरण ब्यूरो : कैमरे की गवाही ने आठ लोगों को पुख्ता अंदाज में अब अदालत के स्पीडी ट्रायल में घसीट लिया है। पुलिस की शूट नहीं शूटिंग के फंडे का असर कुछ यूं दिखा है कि इनके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दिए गए हैं। स्पीडी ट्रायल करा कर इन्हें सजा दिलाये जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। डीजीपी अभयानंद ने पिछले दिनों यह आदेश जारी किया था कि कानून हाथ में लेने वाले लोगों पर बल प्रहार से पुलिस थोड़ा परहेज करे। ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी करायी जाये। उक्त वीडियो फिल्म के आधार पर तत्काल वैसे लोगों के खिलाफ चार्जशीट कर उन्हें स्पीडी ट्रायल में ले आया जाये। कानून हाथ में लिए जाने की विभिन्न धाराओं में सजा का प्रावधान है और अब एक संशोधन के तहत पुलिस द्वारा तैयार करायी जाने वाली सीडी को इविडेंस के रूप में मान्यता मिल गयी है।

Friday, September 23, 2011

पुलिस-जनता के बीच हो बेहतर संबंध : डीजीपी

डेहरी-आनसोन (रोहतास) : अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस जनता के साथ बेहतर संबंध बनायें। बीएमपी (2) में गुरुवार को पुलिस सभा को संबोधित करते डीजीपी अभयानंद ने यह बातें कही। कहा कि संविधान विरुद्ध कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों को कानून के तहत काबू किया जाएगा। जवानों व प्रशिक्षुओं की समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। जिले के दौरे के दूसरे दिन बीएमपी परेड मैदान में डीजीपी को जवानों ने सलामी दी। सशस्त्र बल के आईजी जितेन्द्र कुमार, डीआईजी सुनील सिन्हा व समादेष्टा रत्‍‌नमणी संजीव व महिला बटालियन के समादेष्टा अनसुईया रण सिंह ने डीजीपी का स्वागत किया। बीएमपी पुलिस मेंस यूनियन अध्यक्ष श्री नारायण यादव ने पुलिस सभा में जवानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए पे ग्रेड में सुधार की मांग की। डीजीपी ने बीएमपी अस्पताल, कार्यालय व फायरिंग रेंज का भी निरीक्षण किया। फायरिंग रेंज में उन्होंने कारबाइन व पिस्तौल से फायरिंग का अभ्यास भी किया।

Thursday, September 22, 2011

Bihar police doing its best to tackle naxal insurgency: DGP Abhayanand

PTI | 06:09 PM,Sep 21,2011
Dehri-on-Sone, Sep 21 (PTI) Bihar police was striving hard to tackle Naxal insurgency in the state with optimum use of resources, a top police official said today."The state police is doing its best to tackle naxal insurgency in Bihar with resources at its disposal," Director General of Police (DGP) Abhayanand told reporters here.There will be no let up in the effort of the state police to deal with naxal violence, he said.On the spate in custodial deaths in Bihar in recent times, Abhayanand said he will ensure that the personnel found guilty in such cases were suitably punished so that such incidents did not recur anywhere in future.Abhayanand, who took charge as the DGP last month, said his sole priority was to establish a rule of law by bringing law-breakers to justice while to ensure that no innocent person was framed in false cases.Abhayanand was here for inspection at Rhotas district police headquarters.He also heard the grievances of the policemen and said that he will undertake tour of entire state to hear their problems and redress the same.

Wednesday, September 21, 2011

DGP Abhayanand in Dehri - On- Sone


दैनिक जागरण - इंटरनेट संस्करण लिखते हैं - 







पुलिस का कानून अस्त्र व ढाल भी : डीजीपी

Sep 21, 08:24 pm 

डेहरी-आनसोन (रोहतास) : पुलिस कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार कृतसंकल्प है। पुलिस के लिये कानून ही अस्त्र है और वही ढाल भी। ऐसे में कानून के दायरे में रह कर किया जाने वाला कार्य कभी दुखदायी नहीं हो सकता। डीजीपी बनने के बाद पहली बार जिले में आये अभयानंद ने बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस सभा को संबोधित करते हुए अपने कर्तव्य व दायित्वों का बोध कराया। आम जनता से बेहतर संबंध बना अपराध नियंत्रण में उनका सहयोग लेने को कहा।
पुलिस मेंस यूनियन के जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया। पुलिस लाइन में आवास, शौचालय व मेस की व्यवस्था बेहतर व उग्रवाद क्षेत्र में कार्यरत पुलिस कर्मियों को नक्सल भत्ता भी देने की मांग की। एएसआई व एसआई संवर्ग के अधिकारियों ने केस डायरी की कमी की ओर ध्यान दिलाया। कहा कि केस डायरी के अभाव में कांडों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब हो रहा है। उन्होंने बीएमपी के आरमर हवलदार गोपाल शर्मा को अग्नेयास्त्रों की बेहतर ढंग से तकनीकी जानकारी देने पर उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस मौके पर डीआईजी सुशील एम खोपड़े, एसपी मनु महाराज, एएसपी कुमार अमर सिंह के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
जिलों में पुलिस के कामकाज की समीक्षा के मिशन के तहत यहां के दो दिवसीय दौरे पर आये पुलिस महानिदेशक ने तीसरे पहर संवाददाताओं से मुखातिब होते हुये कहा कि राज्य के तमाम जिलों में जाकर विभाग की समस्याओं से अवगत होने की योजना की शुरूआत रोहतास से कर रहा हूं। पुलिस अगर कानून की परिधि में रह कर काम करेगी तो न किसी की हाजत में मौत होगी और न अपराधी खुलेआम घूमते फिरेंगे। जिले की नक्सली समस्या से निबटने के लिये जिले से सटने वाली उत्तर प्रदेश व झारखंड की सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं। इसके लिये जिले को समुचित संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

बिहार पुलिस अब उपद्रवियों को करेगी 'शूट'

नवभारत टाईम्स - इंटरनेट संस्करण लिखते हैं - 


पटना।। हाल के दिनों में बिहार में जनता और पुलिस के बीच हुए टकराव के मामलों में पुलिस की बदनामी हुई है। पुलिस ने इस तरह की बदनामी से बचने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है। बिहार पुलिस अब उपद्रवियों से निपटने के लिए डंडे का इस्तेमाल नहीं करेगी बल्कि उन्हें 'शूट' करेगी। यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन डीजीपी अभयानंद ने राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को उपद्रवियों से निपटने के लिए उन्हें 'शूट' करने का आदेश दिया है। यहां पर 'शूट' से मतलब उनको गोली मारने से नहीं बल्कि विडियो बनाने से है।

नए तरीके के तहत पुलिस अब भीड़ से निपटने के लिए लाठी और बंदूक ले जाने की बजाए कैमरा लेकर जाएगी।

अभयानंद ने मंगलवार को बताया कि कैमरे की मदद से उपद्रवियों की हरकतों का विडियो बनाया जाएगा और बाद में इसी को साक्ष्य बनाकर उन उपद्रवियों को कोर्ट से सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि विडियो फुटेज देखकर पुलिस बदमाशों की भी पहचान कर सकेगी और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर सकेगी। इस तरह फास्ट सुनवाई के जरिए अपराधियों को सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।

एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमें संयम बरतने का निर्देश मिला है। इसमें सिर्फ एक लाइन लिखी है, 'शूट विद कैमरा नॉट विद वेपन।'

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरकीब से दंगे, आगजनी और छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाले सड़क जाम जैसी स्थितियों से निपटने में अवश्य सहायता मिलेगी। जब उपद्रवियों को सजा मिलने लगेगी तो ऐसे मामलों पर रोक लगाया जा सकेगा। गौरतलब है कि बिहार पुलिस विडियो फुटेज देखकर पहले भी कई मामले निपटा चुकी है।

एक अन्य अधिकारी बताते हैं कि कानून में हुए संशोधन के तहत सबूत के तौर पर विडियो फुटेज का उपयोग किया जा सकता है। उनका कहना है कि फुटेज के आधार पर जनप्रतिनिधियों से मदद ली जाएगी जिससे सबूत जुटाने में पुलिस को और आसानी होगी।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में अररिया के फारबिसगंज और नालंदा में उपद्रवियों से निपटने और उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इन घटनाओं के बाद जहां बिहार पुलिस को चारों तरफ आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा वहीं सरकार को भी फजीहत झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा भीड़ द्वारा भी कानून को हाथ में लेने से पुलिस को परेशानी होती रही है, जिससे कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो जाती है।

अभयानंद के रात्रि आगमन की सूचना पर मची खलबली



डीजीपी के रात्रि आगमन की सूचना पर मची खलबली

Sep 20, 10:27 pm

जागरण संवाददाता,आरा: प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक अभयानंद के मंगलवार की रात औचक निरीक्षण पर निकलने को लेकर भोजपुर एवं रोहतास जिले के पुलिस अफसरों में घंटों खलबली मची रही। रात के करीब 9 बजे के आसपास आरा शहर में प्रवेश किये। कोईलवर पुल पर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई थी। वहां पर कुछ समय के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी एवं अफसरों से पूछताछ कर आगे निकल पड़े। रोहतास जाने के रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया था। रात में जैसे ही डीजीपी के रोहतास जाने की सूचना मिली तो पुलिस के आला अफसरों की मोबाइल की घंटियां टनटनाने लगी रहीं। स्वयं पुलिस अधीक्षक एम.आर नायक आगवानी को कोईलवर की ओर निकल पड़े। चूंकि डीजीपी बनने के बाद उनका पहला आगमन था इसलिए कोई भी चूक न हो इस पर पूरा ख्याल रखा गया। पुलिस महानिदेशक उदवंतनगर, गड़हनी, चरपोखरी , पीरो , हसनबाजार एवं बिक्रमगंज के रास्ते रोहतास के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्ते में सभी थानाध्यक्षों को चौकस कर दिया गया था। वे आरा में नहीं रूके। सीधे रोहतास के लिए रवाना हो गये। डीजीपी वहां अपराध नियंत्रण की समीक्षा करेंगे।
( लिंक साभार : श्री सर्वेश , बंगलौर ) 

Tuesday, September 20, 2011

अब शूट नहीं, शूटिंग करेगी पुलिस


पटना, जागरण ब्यूरो : पुलिस अब शूट नहीं शूटिंग करेगी। पुलिस की लाठियां चटकातीं तस्वीर और फिर कई दफे फायरिंग (शूट) की नौबत को ध्यान में रख पुलिस ने अब नयी तरकीब निकाली है। तरीका ऐसा कि हंगामा करने वाले देखते ही भागने लगें। डीजीपी अभयानंद ने बताया कि उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया है कि थानों को यह हिदायत दें कि किसी भी तरह के हंगामे में वीडियोग्राफी की जरूर व्यवस्था रखें। अगर मौके पर वीडियो कैमरे की व्यवस्था नहीं हो पाती है तो मोबाइल कैमरे से शूट कर लें। डीजीपी अभयानंद ने बताया कि 2009 में प्रदर्श (इविडेंस) को लेकर कानून में संशोधन किया जा चुका है। अब इविडेंस के रूप में सीडी को भी मान्यता है। पुलिस हंगामा कर रहे लोगों की वीडियोग्राफी पूरे शांत भाव से करायेगी। कहीं से कोई बल प्रयोग नहीं। उक्त सीडी को साक्ष्य के रूप में पुलिस अपने पास रखेगी। न्यायालय में उक्त सीडी के आधार पर संबंधित व्यक्तियों पर स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा। तय आईपीसी के तहत उन्हें सजा दिलायी जायेगी। एक बार सजायाफ्ता हो गये तो न तो नौकरी मिल सकेगी और न ही किसी अन्य सरकारी लाभ को हासिल कर सकेंगे। डीजीपी ने कहा कि आम तौर पर विधि-व्यवस्था को हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 426 और 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है। 147 का संबंध दंगा से, 341 का रोड जाम है। इन धाराओं के तहत थाने से ही जमानत मिल जाती है पर इसमें सजा भी हो सकती है।

Monday, September 19, 2011

DGP Abhayanand - ‘Confiscation of property has just begun, already serving as a deterrent’



How do you plan to improve law and order in Bihar?
We are trying to get at the root of the nature of crimes. The crime pattern six years earlier was mainly about the power of guns for extortion of money. Now we have to trace those who are acquiring money illegally in connivance with public servants. A group of wrongly empowered people may have been behind most recent crimes. The trend looks dangerous but we plan to out-think them.
How would you get at those not yet framed in corruption cases?
We are strengthening our economic offences wing to trace these people. We are keeping an eye on the assets of public servants. Key departments are being identified where there is the maximum chance of complicity [in corruption] of government servants and private parties. There is no need for any fresh laws; the existing IPC provisions and anti-corruption laws are good enough to send them behind bars. We have worked something out with the advocate-general and don’t want to reveal more at this stage.
Do you think the few cases of confiscation of public servants’ property are good enough a deterrent?
It has just begun. More cases can come to light as we investigate. As for the first property confiscation case, one can see the public response. It has already started serving as a deterrent.
What is your take on the subject of Bihar deploying over 9,000 special police officers (SPOs) in Naxal areas as against the Supreme Case stand on this?
Even we hold that empowering Naxal-affected people with guns is not the solution. It is a short-term measure that can be phased out as soon as we have more socio-economic interventions in these areas. Dozens of welfare schemes by the Central and state governments have been going on. We have to monitor these schemes from the policing perspective and win the confidence of people.
Do you not think that a specialised Special Auxiliary Police for Naxal areas will be demoralised with lack of coordination with the district police?
We have now put the SAP, formed with retired Army jawans, under the Additional DGP, law and order, and then under the IG (Operations). If an SP wants deployment in SAP, he has to coordinate with the ADG and the IG. We have to take better care of SAP personnel’s welfare, including good food and lodging, for sure.
What are you doing to prevent corruption at constables’ level?
We are not denying corruption at their level. Punitive action is one part; we are also thinking about a long-term solution — giving them dignity, good salary and better working conditions. We have some definite plans for them. We need some time (The DGP is due to retire in December 2014).
By doing so, are not you replicating the
Super 30 model in policing, which may not work?
We mustn’t think just as men in uniform. We have to take everything holistically. Policemen are from this society itself, with similar needs. A humane approach can work well.
We hear that you have started a one-on-one interaction with SPs.
SPs are leaders, managers of their districts in modern terms. We need to identify problems. My process could take time but may yield good results.
Will you continue to take Super 30 classes?
Yes. My role is one of guidance. I take classes depending on my schedule. That does not put any extra burden on my work as a police officer.

Abhayanand brainchild SPEEDY TRIAL News


Wednesday, September 14, 2011

ATM likely in each police line


PATNA: In order to facilitate quick drawal of cash from bank by police constables and their family members, the police headquarters is planning to install at least one ATM of State Bank of India (SBI) in each police line across the state. 

DGP Abhayanand on Tuesday made a formal request to the chief general manager, SBI, in this regard and the latter agreed in principle to provide such facility to cops. The DGP told TOI that all constables in the state get their salary through SBI. Constables get their salary on the first day of the month. But since their families stay at far off places, normally their family members reach them around a week later to collect money for household expenditure. In fact, till then constables carry their salary in their pockets. "In order to avoid such hardship to both constables and their families, we decided to get at least one ATM installed in each police line," Abhayanand said. Further, the DGP said, a large number of police vehicles are developing snag soon after their purchase, mainly in districts, allegedly due to use of adulterated petrol. In order to avoid the use of adulterated petrol, the police headquarters is contemplating to install a petrol pump in each police line. He said since Patna police line has a petrol pump on its campus, the police vehicles are not developing snag and their condition is also good. "However, the proposal is still in an early stage as I would have to talk to oil companies," he said.

DGP Abhayanand in Delhi to attend DGs conference

Times of India reports


PATNA: A three-member Bihar police team led by DGP Abhayanand will attend the DGs' conference to be held in Delhi from September 15.
ADG (special branch) A S Nimbran and ADG (law and order) P N Rai will accompany the DGP to the three-day conference which would be addressed by Prime Minister Manmohan Singh. The conference is expected to discuss the rise in Maoist and terrorist activities in the country.

Wednesday, September 7, 2011

हमारे लिए तो हैं वे गुरुजी



गया, जागरण प्रतिनिधि:
गया शहर का नूतन नगर मुहल्ला। दिन बुधवार। समय प्रात: 8:15। अचानक मुहल्ले में डीजीपी अभ्यानंद का आगमन होता है। श्री अभ्यानंद सीधे मगध सुपर-30 के क्लास रूम पहुंचते हैं। जहां पूर्व से टारगेट व फाउंडेशन बैच के 38 छात्र-छात्राएं मौजूद हैं। श्री अभ्यानंद का आशीर्वाद बच्चों ने चरण स्पर्श कर ली।
क्लास शुरू होती है। श्री अभ्यानंद बच्चों से 'इंटर एक्शन' करते हैं। सवाल-जवाब का क्रम दस मिनट तक चलता है। श्री अभ्यानंद ने भौतिकी विषय से संबंधित प्रश्न ब्लैकबोर्ड पर लिखा। बच्चों से कहा गया कि वे सवाल का हल ढूंढे। एक-एक कर बच्चों ने अपनी-अपनी कापी आगे की। 'गुरुजी' ने दो कापी की जांच कर कहा- शाबास। इस बीच मीडियाकर्मियों की भीड़ सूचना मिलते ही मगध सुपर-30 पहुंची।
मीडियाकर्मियों ने श्री अभ्यानंद से पूछा कि डीजीपी जैसे महत्वपूर्ण पद पर होने के बावजूद वे कैसे बच्चों के लिए समय निकाल लेते हैं? श्री अभ्यानंद का जवाब था जहां चाह वहां राह। मीडियाकर्मियों ने बच्चों से सवाल किया कि डीजीपी साहेब को अपने बीच पाकर वे कैसा अनुभव कर रहे हैं? बच्चों ने कहा कि 'अभ्यानंद सर हमलोगों के लिए सिर्फ और सिर्फ गुरुजी हैं। हमारे लिए वे कोई अधिकारी नहीं।'
और एसपी की हो गयी क्लास
गया: डीजीपी श्री अभ्यानंद ने बुधवार की सुबह शिवहर के एसपी से मोबाइल पर संपर्क करना चाहा। संपर्क नहीं हुआ। साथ में मौजूद डीआईजी मानवाधिकार रवीन्द्रन शंकरण ने डीजी कंट्रोल के द्वारा मैसेज एसपी को दिया। एसपी शिवहर लाइन पर आ गये। श्री अभ्यानंद उस वक्त बच्चों को पढ़ा रहे थे। क्लास रूम से बाहर निकले। डीजीपी ने कहा- टास्क दिये थे। पूरा नहीं हुआ। उसके बाद जवाब भी समय पर मुख्यालय नहीं पहुंचा। करीब पांच मिनट तक डीजीपी सधे हुए शब्दों में एसपी शिवहर का 'क्लास' लेते रहे। मीडियाकर्मियों ने जब डीजीपी से प्रश्न किया तो जवाब था कि मामला विभागीय है। उन्हें कोई टिप्पणी नहीं करनी है।

========


बोधगया (गया), जागरण संवाददाता : तथागत की ज्ञान भूमि (महाबोधि मंदिर) के गर्भगृह में सूबे के पुलिस महानिदेशक अभ्यानंद ने माथा टेक प्रदेश में शांति, प्रेम व अहिंसा की दुआ मांगी। श्री अभ्यानंद ने बुधवार की देर शाम महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव एन. दोरजे, सदस्य डा. अरविन्द कुमार सिंह व डा. राधाकृष्ण मिश्र ने महानिदेशक श्री अभ्यानंद को शांति व श्रद्धा का प्रतीक खादा भेंट कर स्वागत किया।
डीजीपी श्री अभ्यानंद ने 'जागरण' को बताया कि वे पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मुख्यालय से सीधे भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली पहुंचे हैं। जहां से पूरे विश्व को शांति, अहिंसा, करुणा, प्रेम व भाईचारे का संदेश मिला है। उन्होंने कहा कि हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। अहिंसा की भूमि मगध व बिहार रही है। भगवान बुद्ध सभी को सद्बुद्धि दे। यही कामना की है।
डीजीपी श्री अभ्यानंद ने कहा कि उनका मानना है कि किसी मनुष्य से घृणा नहीं करनी चाहिए। मनुष्य के कुकृत्य से घृणा हो सकती है। महानिदेशक श्री अभ्यानंद ने सूबे के नागरिकों और पुलिस दोनों को धैर्य रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महानिदेशक के नाते वे अपनी पूरी बौद्धिक क्षमता व ज्ञान का उपयोग व प्रयोग करेंगे। परिणाम ऊपर वाले के हाथ में है। इस मौके पर डीआईजी मानवाधिकार रवीन्द्रन शंकरण, डीआईजी मगध नैयर हसनैन खां, एसएसपी विनय कुमार व सिटी एसपी सत्यवीर सिंह मौजूद थे।

==========
गया, जागरण प्रतिनिधि:
श्री अभ्यानंद पुलिस महानिदेशक के पद पर अधिसूचित होने के बाद पहली बार मुख्यालय से बाहर बुधवार को गया पहुंचे। मगध क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीजीपी ने अधिकारियों को टास्क दिया। जानकारी प्राप्त की। बैठक डीआईजी कार्यालय में आयोजित की गयी थी।
श्री अभ्यानंद ने बैठक के बाद 'जागरण' को बताया कि क्षेत्र की समस्या व संसाधन के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आगे तय की गयी रणनीति के बारे में बताया गया। सभी को टास्क देते हुए स्पष्ट कहा गया है कि वे मामले को गंभीरता से ले। बैठक में मानवाधिकार डीआईजी रविन्द्रन शंकरण व डीआईजी मगध नैयर हसनैन खां, एसएसपी विनय कुमार, सिटी एसपी सत्यवीर सिंह के अलावे औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल व नवादा के पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।

=============
गया, जागरण संवाददाता :
राज्य के 48वें पुलिस महानिदेशक के रूप में अभ्यानंद बुधवार को अपने पैतृक जिला मुख्यालय गया में दिनभर गुजारा। मुख्य आयोजन धर्मसभा भवन में बिहार चैम्बर आफ कामर्स की जिला यूनिट द्वारा किया गया। जिसमें पुलिस महानिदेशक को एक गुरु के रूप में भी अभिनंदन किया गया। साथ ही साथ श्री अभ्यानंद ने भी इस अवसर पर मगध सुपर-30 के शिक्षकों को सम्मानित किया।
इस मौके पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि एक दायित्व सौंपा गया है। इसे सहज रूप से निभाया जा सकता है। जिसमें आप सबों का सहयोग भी जरूरी है। किसी तरह की समस्या या कोई जानकारी अगर हो तो उसे शेयर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भौतिक और शारीरिक क्षमता के अनुरूप वे पूरी तरह से दायित्व का निर्वहन सही ढंग से करने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल के अपने कार्यकाल में वे चाहते हैं कि भयमुक्त समाज बिहार में बना रहे।
अभिनंदन समारोह में चैम्बर की ओर से जाने-माने समाजसेवी शिवराम डालमिया सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें सम्मानित किया। मुख्य रूप से सुपर-30 के बच्चों ने भी अपने गुरुजी को सम्मान दिया। इस मौके पर मानवाधिकार के डीआईजी रवीन्द्रन शंकरण, मगध रेंज के डीआईजी नैयर हसनैन खां, एसएसपी विनय कुमार ने भी पुलिस महानिदेशक के प्रति अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मेयर शगुफ्ता प्रवीण, गीता दीदी, सिटी एसपी सत्यवीर सिंह, चैम्बर के अध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप, पूर्व अध्यक्ष अनूप केडिया, हरि केजरीवाल, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे। जयहिन्द पब्लिक स्कूल केच्बच्चों ने पुलिस महानिदेशक के आगमन पर स्वागत गान और गुरु वंदना की।

Tuesday, September 6, 2011

स्पीडी ट्रायल के बाद ..अब स्पीडी अपील




( मुख्यमंत्री जनता दरबार में गृह सचिव श्री आमिर सुभानी एवं अन्य पुलिस अधिकारी के साथ डीजीपी श्री अभयानंद - फोटो साभार - दैनिक जागरण , पटना संस्करण )

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना : सजायाफ्ता होने के बाद भी जमानत पर घूम रहे अपराधियों की अब खैर नहीं। स्पीडी ट्रायल के बाद अब स्पीडी अपील का नया फंदा उन्हें जेल में सजा काटने को बाध्य कर देगा। यह भी हो सकता है स्पीडी अपील से उन्हें सजा से मुक्ति भी मिल जाए, पर हर हाल में पुलिस स्पीडी अपील की राह पकड़ेगी। स्पीडी अपील को लागू किए जाने को ले सरकार के स्तर से अदालतों को लिखा गया है। स्पीडी ट्रायल पिछले कुछ वर्षो से पुलिस के पास अपराधियों को सजा दिलाने के एक कारगर शस्त्र के रूप में है। पुलिस स्तर पर 2006 से इसपर सुनियोजित तरीके से काम शुरू हुआ था। उस वर्ष 6839 अपराधियों को इसके माध्यम से सजा दिलायी गयी थी। 2007 में 9853, 2008 में 12007, 2009 में 13146, 2010 में 14311 और 2011 में अगस्त तक 8411 अपराधियों को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलायी जा चुकी है। इस तरह 2004 से अब तक 64637 अपराधियों को सजा मिल चुकी है। इनमें 133 अपराधियों को फांसी, 10818 लोगों को आजीवन कारावास व शेष अपराधियों को अन्य अपराधियों को सजा हुई वे अपील में चले गये। अपील अटक गयी और अपराधी की जमानत हो गयी। सजायाफ्ता अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ने उन आंकड़ों पर गौर किया कि कितनी संख्या में सजायाफ्ता अपराधी छुट्टा घूम रहे हैं। इस स्थिति की समीक्षा के बाद पुलिस मुख्यालय ने स्पीडी ट्रायल की तर्ज पर स्पीडी अपील पर काम शुरू कर दिया है। जिला अधीक्षकों को पुलिस मुख्यालय के स्तर पर यह हिदायत दी गयी है कि वह अदालत को यह लिखित रूप से दें कि अपील को भी स्पीडी ट्रायल का रूप दे दिया जाये। सामान्य रूप से दो दिनों में अपील का निष्पादन किया जा सकता है। इससे सजायाफ्ता अपराधियों को जेल में पहुंचाने का रास्ता सहज हो जायेगा। डीजीपी अभयानंद ने इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि कई जिलों में स्पीडी अपील की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सभी जगहों पर इसे अनिवार्य रूप से शुरू कराने की योजना है। उन्हें उम्मीद है कि अपराध पर कानून के माध्यम से अंकुश लगाने में यह एक कारगर शस्त्र साबित होगा। पुलिस मुख्यालय के स्तर से अभी स्पीडी ट्रायल की नियमित मानीटरिंग होती है। हर जिले के पुलिस अधीक्षक को अनिवार्य रूप से पुलिस मुख्यालय को यह रिपोर्ट भेजनी है कि एक माह में कितने अपराधियों को स्पीडी ट्रायल में सजा हुई। अब यह व्यवस्था की जा रही है कि कितने अपराधियों के खिलाफ स्पीडी अपील की प्रक्रिया पर काम आरंभ हुआ।

बुधवार को अभयानंद गया में


गया, जाप्र : सूबे के पुलिस महानिदेशक श्री अभ्यानंद बुधवार को गया आ रहे हैं। 'समाज के लिए, समाज के द्वारा' संचालित मगध सुपर-30 के द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है। यहां यह बता दें कि श्री अभ्यानंद के मार्ग निर्देशन में नि:शुल्क शिक्षा, आवासन, व भोजन की व्यवस्था गुरुकुल परंपरा के तहत छात्र-छात्राओं को मुहैया करायी जाती है। स्वयं श्री अभ्यानंद बच्चों के साथ भौतिकी विषय के साथ-साथ आईआईटी/जेईई में प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आडियो-वीडियो के माध्यम से प्रतिदिन संपर्क में रहते हैं।
पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री अभ्यानंद का गया में पहली बार आगमन हो रहा है। वे सेंट्रल बिहार चैंबर आफ कामर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। गया धर्मसभा भवन में दोपहर 2 बजे चैंबर आफ कामर्स द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Bright Idea Mr DGP - Abhayanand



The Telegraph Writes 

Patna, Sept. 5: Dissatisfied with the performance of a police officer investigating your case? You can change him now, you just have to say it.
The state police headquarters has given directions to all police officers of the districts, asking them to immediately act upon a complaint against an investigating officer or supervising officer by the complainant.
The official concerned has to be replaced without any time being wasted.
Now, if a complainant wants the investigating officer of his or her case to be changed, it will be done immediately. No questions asked nor would the decision have to go through the usual maze of bureaucratic formalities.
Director-general of police Abhayanand, in a talk with The Telegraph on the sidelines of the chief minister’s janata darbar, said the move would help in infusing some amount of confidence among the people towards the police.
It was Abhayanand’s first attendance at the janata darbar after taking charge as DGP on August 31.
“There are many people who, in many ways, are dissatisfied with the performance of the investigating officer for their respective cases and want their removal and replacement. Earlier, the removal of the investigating officer depended upon the discretion of the senior officers. The police are planning to change this system now. If a complainant wishes the investigating officer to be removed, the senior police officer has to act upon the request immediately and carry out the change. No questions should be asked and it should be done immediately,” Abhayanand said.
The state police chief acknowledged the force was suffering from a crisis in confidence and that the people were wary about approaching the men in uniform.
“It is a fact that people have lots of complaints against the police. This move will at least give them the confidence that the police are listening to them and are working towards solving their problems,” he said.
Under the plan, a senior police officer in the district, who could be the station house officer (SHO) of a police station or the superintendent of police himself, should not question the complainant and should immediately replace the investigating officer. “This will give the people hope and assurance,” Abhayanand said.
The state police chief himself took the lead at the darbar.
He asked Patna senior superintendent of police Alok Kumar to act in accordance with the policy in connection with a case under the Alamganj police station of Patna City after a woman came and said she was not at all satisfied with the performance of the officer investigating her case.
“It is not that the replaced investigating officer will be held accountable for the alleged failure and action will be initiated unless the allegations are very serious and needs an investigation. But a replacement will have its effects,” Abhayanand said.
Also, the DGP said, a senior police officer supervising or holding investigations into any case of importance should immediately disclose the results of the supervision to those concerned with the case.
“There are quite a few important cases in which a senior police officer goes for an investigation. Directions have been issued that after the investigations, the officer should announce to the people about the course of the investigations, in which way things are moving and which party could be guilty.
“By doing this, the people will not have to wait to know the outcome of the police investigations. The people will be kept in the loop and will know in which way the investigations are heading. With the police officer on the field interacting with the people and telling them about the outcome, the people can expect more transparency,” Abhayanand told The Telegraph.
Police sources said that in most of the cases, the complainants remain dissatisfied with the officer investigating their cases.
“At the janata darbars of the superintendent of police, many people complain that the investigating officer is not doing a good job and that there are no proper investigations, arrests etc. With they being replaced immediately upon the request, things will get more clear and lucid,” a police officer in the state capital said.
Some other officers were sceptical, saying the order could be misused also. “Sometimes false cases are filed by people with vested interests. If they find the investigating officer is about to call their bluff, they could lodge a complaint and get him replaced. The idea is novel, but our bosses should be alert to such misuse of the order,” said an officer.

Saturday, September 3, 2011

Abhayanand DGP for composite move to tackle Naxal violence



PATNA: DGP Abhayanand on Friday said that a composite move by the police is needed to check Naxal violence in the state. He said that the problems related to Naxal terror is multi-dimensional and for this an effective strategy would be chalked out.
Talking to the TOI, the DGP said that the strategy to tackle the Naxal terror would gradually unfold with police operations and the police operations would be improvised accordingly. He said that the police have learnt from its experience while combating the ultras. Experiments were made to improvise theanti-Naxal operations, he said.
Replying to a query about steps required for checking trafficking of women and children on Indo-Nepal border, the DGP said that a small unit of the state police force has been deployed to check incidents of trafficking. He said that the police force have to be sensitized towards the issue of women and child trafficking and about the measures to check it. He said that the porous Indo-Nepal border poses compoundable problems.
Abhayanand said that in the past, the police had just to check crimes to maintain law and order. But now a new dimension of social crime and other types of crimes were compounding the crime control situation posing new challenges to the police, he said.
He said the forensic science laboratories (FSLs) in the state needs to be strengthened infrastructure-wise. He said that modernization of the FSLs is being done. Purchases of equipment were not made in time despite allotment of money at some point of time. Later, purchases were made and modernization process continued, he said, adding that proper scientific investigation of the viscera and other materials relating to crimes was imperative for quick disposal of criminal cases.
ADG, headquarters, Rajyabardhan Sharma, told TOI that by an order of the DGP on Thursday, the NGO (Not to Go to Office) cell, which was attached to the DGP confidential cell in 1991-92 for keeping the files relating to charges against the IPS officials and DSPs, has been wound up. Such files have been sent back to the home (police) department. He said that the confidential cell at the DGP office continues to function.

Friday, September 2, 2011

रात बारह बजे के बाद डीजीपी निकले थानों का हाल देखने


रात बारह बजे के बाद डीजीपी निकले थानों का हाल देखने पटना, जागरण ब्यूरो : डीजीपी अभयानंद ने अपनी नयी पारी के पहले ही दिन रात बारह बजे के बाद राजधानी के कई थानों को नाप दिया। कहा-थाने में अफसर दिखे। यह अच्छा लगा। पर डीएसपी और थानेदारों को उन्होंने यह हिदायत जरूर दी है कि आप अगर अपने काम के अंदाज को बदल लें तो ज्यादा बेहतर होगा। डीजीपी के थानों के निरीक्षण का कोई कार्यक्रम नहीं था। यह सिस्टम भी नहीं कि पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी थानों के निरीक्षण को निकलेंगे। अभयानंद ने कहा-जिस समय वह एसपी हुआ करते थे उस समय थानों का निरीक्षण उनकी रूटीन में शामिल था। बीस वर्ष पहले की बात है। थानों की वही छवि जेहन में थी। इसलिए सोचा कि देर रात थानों का निरीक्षण किया जाये। किसी अधिकारी को बताये बिना वह अकेले थानों का निरीक्षण करने निकले। रात बारह बजे पटेल नगर स्थित अपने आवास से निकलकर सबसे पहले दानापुर थाना पहुंचे। इस क्रम में बेली रोड में पुलिस गश्त किस तरह से होती है यह भी उनकी निगाह में रहा। दानापुर थाने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को सहसा यकीन ही नहीं हुआ। थानेदार और डीएसपी दोनों आये। अभयानंद ने उन्हें समझाया-पुलिसिंग बेहतर तरीके से हो इसका ध्यान रखा जाये। दानापुर थाने से आगे बढ़े तो नये डीजीपी शाहपुर थाने पहुंचे। वहां भी उन्होंने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को हिदायतें दी। शाहपुर के बाद वह मनेर थाना भी पहुंचे। डीजीपी ने बताया कि उनकी योजना आरा तक जाने की थी पर मनेर से वह लौट गये। डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक वह थानों का निरीक्षण करते रहे ! 

Thursday, September 1, 2011

DGP Abhayanand on Thursday issued directive



PATNA: In a major decision, DGP Abhayanand on Thursday issued directive that all SPs would take permission from the IG, operations, for deploying the Special Auxiliary Police (SAP) for anti-naxal operations. ADG (law and order) would have overall operational control over SAP. With this, the DGP has taken away from the SPs concerned the direct control over SAP. 

ADG, headquarters, Rajyavardhan Sharma said that the DGP had also directed that all the files relating to the IPS officers and DSPs would remain with the wings concerned of the home police department, not with the DGP confidential cell. Former DGP Neelmani had initiated the system of keeping the files of the police officials with the DGP confidential cell. The DGP would concentrate more on policy, planning and chalking out strategy for controlling crime and other measures. Sharma said that out of 1,701 applications relating to issue of passport and character verification, 1,201 were disposed before the prescribed time limit under the Right to Services Act. Replying to a query regarding the action taken against 56 station house officers (SHOs) of different police stations who were found incompetent, Sharma said that they had been removed from field job. As regards threatening calls made to the DM and City SP of Patna, Sharma said that an inquiry is being conducted into the matter. Asked about the threat calls made to some MPs and MLAs, Sharma said that all such calls were found to be hoax. Such hoax calls were made by mostly young boys in the name of others to get them into trouble. In some cases, such calls were made for fun, he said, adding that suitable action was taken in such matters. 



दैनिक जागरण लिखते हैं : 


अब नहीं चलेगा कि थाने की गाड़ी सैप का जवान चलाये

Sep 01, 08:36 pm

पटना, जागरण ब्यूरो
अब यह नहीं चलने वाला कि थाने को मिले सैप के जवानों का इस्तेमाल थाने की गाड़ियों को चलाने के लिए कर लिया जाये। यह भी नहीं कि छोटी-छोटी घटनाओं में थानेदार सैप के जवान को हांक देंगे। जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षकों को भी सैप के जवानों का इस्तेमाल करने से पहले पुलिस मुख्यालय में इस बात को ले तय अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। पुलिस महानिदेशक के स्तर पर गुरुवार को इस आशय का एक आदेश जारी किया गया। एडीजी (पुलिस मुख्यालय) राज्यव‌र्द्धन शर्मा ने यह जानकारी दी।
सैप के जवानों का इस्तेमाल कहां किया जाये यह एडीजी (विधि- व्यवस्था) व आईजी आपरेशन को तय करना है। जिलों में उपलब्ध सैप के जवानों को कहीं मोर्चे पर तैनात किए जाने से पहले जिले के पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में पुलिस मुख्यालय के इन दो आला पुलिस अधिकारियों से अनिवार्य रूप से अनुमति लेनी होगी। तय प्रावधानों के आधार पर सैप का इस्तेमाल नक्सल क्षेत्र में चलने वाले अभियान और संगठित अपराध उन्मूलन को ले चल रहे अभियान में किया जाना है।
पुलिस मुख्यालय यह भी समीक्षा कर रहा है कि सैप के जवानों को पुलिस से जोड़ने की प्रक्रिया किस गति में है।

Abhayanand - New DGP Bihar ( Hindustan Dainik - Patna Edition , 1st Sep 2011 )