दैनिक जागरण , पटना संस्करण लिखते हैं :-
शिक्षा वह साधन है जिसके द्वारा समाज अपने आदर्शो का पल्लवन करता है। शिक्षा मानव के बौद्धिक, नैतिक व सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। शिक्षा के जरिये ही राष्ट्र का विकास संभव है। समाज को शिक्षित करने में शिक्षकों का योगदान है। उक्त बातें राज्य पुलिस महानिदेशक अभ्यानंद ने शनिवार को राजवंशी नगर विद्युत बोर्ड कालोनी स्थित डीएवी स्कूल में वृक्षारोपण करने के दौरान कहीं। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से प्रायोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्राचार्य रामानुज प्रसाद ने कहा कि डीजीपी प्रशासनिक सेवा में व्यस्त रहने के बावजूद सुपर 30 के माध्यम से अब तक सैकड़ों गरीब मेधावी छात्रों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा में दाखिला दिलाया है। शिक्षा जगत में उन्होंने नवीन सूत्रपात किया है। इस अवसर पर सभी आगंतुक अतिथियों ने विद्यालय के बागीचे में एक-एक वृक्ष लगाये।
No comments:
Post a Comment