Wednesday, October 26, 2011

आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों को दर्ज करने के लिए भी अलग से थाना

दैनिक जागरण , पटना संस्करण लिखते हैं :-


पटना, जागरण ब्यूरो : सीबीआइ और निगरानी विभाग के थानों की तरह आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों को दर्ज करने के लिए भी अलग से थाना होगा। पुलिस महानिदेशक अभयानंद के अनुसार इस आशय का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। गृह विभाग ही थाना अधिसूचित करने के संबंध में आदेश जारी करेगा। इधर, पुलिस मुख्यालय का आर्थिक अपराध पर फोकस बढ़ा है। मुख्यालय, अपराध अनुसंधान विभाग के अधीन गठित आर्थिक अपराध कोषांग को और सशक्त करना चाहता है। बदलते परिवेश, आर्थिक अपराध की जटिलताएं और बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए पुलिस अनुसंधान में लोगों को और दक्ष बनाया जा सके, इसके लिए सीबीआइ के गाजियाबाद स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में ट्रेनिंग दिलाने की योजना है। दरोगा से लेकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग दिलायी जायेगी।

No comments: