Sunday, October 23, 2011

पुलिस ने बिहटा में तीस कट्ठे के बड़े प्लाट को अपने कब्जे में ले लिया है।


पटना, जागरण ब्यूरो : स्वामित्वविहीन (अनक्लेम्ड) जमीन और फ्लैट को पुलिस ने अपने कब्जे में लेने का अभियान आरंभ किया है। पुलिस ने बिहटा में तीस कट्ठे के बड़े प्लाट को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस उन फ्लैटों को भी जब्त करेगी जो स्वामित्वविहीन है। आर्थिक अपराध पर लगाम कसने को केंद्र में रख बड़ा अभियान शुरू होने वाला है। डीजीपी अभयानंद ने शनिवार को बताया कि इस तरह की बातें अक्सर चर्चा में रहती है कि फर्जी नाम से बड़े स्तर पर रियल एस्टेट में निवेश किया जा रहा है। पुलिस इस तरह के आर्थिक अपराध पर नजर गड़ाये हुए है। हाल ही में पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बिहटा में तीस कट्ठा का एक प्लाट स्वामित्वविहीन है। पुलिस ने अपने अनुसंधान को आगे बढ़ाया तो यह बात सामने आयी कि प्लाट की रजिस्ट्री हाल ही में हुई है। उस व्यक्ति की तलाश की गयी जिसने जमीन की रजिस्ट्री कराई है तो पता चला कि वह आसपास नहीं रहता है। जिस व्यक्ति के पते पर रजिस्ट्री की गयी थी उसका भी पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने उक्त प्लाट को अनक्लेम्ड मानते हुए कब्जे में ले लिया। डीजीपी ने बताया एक्ट में पुलिस को इस तरह के अधिकार हैं कि स्वामित्वविहीन संपत्ति को वह जब्त कर सकती है। अपने सूत्रों से पुलिस इस तरह की संपत्ति का पता लगा रही है। पुलिस ने जिला प्रशासन को कब्जे में ली गयी जमीन का पूरा ब्योरा उपलब्ध करा दिया है। डीएम के स्तर से इस मामले में नोटिस दी गयी है कि जिसकी यह जमीन है वह इसका वैधानिक ब्योरा जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये। अगर दावा सही रहा तो जमीन मुक्त कर दी जायेगी। छह महीने तक अगर दावा नहीं किया गया संपत्ति सरकारी संपत्ति में शामिल कर ली जायेगी। 

DGP Abhayanand Initiative . 

No comments: