Friday, June 19, 2009

थोड़ा तेज बनें, ज्यादा दिमाग लगाएं : अभयानंद




सुपर थर्टी के प्रणेता अभयानंद ने कहा कि सकारात्मक सोच एवं सही मार्गदर्शन प्राप्त कर कोई भी छात्र आईआईटी जेईईई में सफलता प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्रों को खूब तेज होने की आवश्यकता नहीं हैं, बस थोड़ा तेज बने और ज्यादा दिमाग लगाएं। श्री अभयानंद गुरूवार को टाउन हाल में आयोजित अंग सुपर थर्टी के सफल छात्रों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रों को ज्यादा ज्ञान प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें गणित, भौतिकी व रसायन में योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करने की जरूरत है। एडीजीपी ने कहा कि पहले इंजीनियरिंग पास करने के लिए छात्रों को लगता था कि बिना रुपये के इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सुपर थर्टी ने इस भ्रम को तोड़ दिया है और गरीब व होनहार छात्र भी अब इंजीनियरिंग में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुपर थर्टी ने पिछले छह-सात वर्षो में गरीब व होनहार छात्रों को उचित मार्गदर्शन देकर इंजीनियरिंग में भेजने का काम किया है। इससे पूर्व उन्होंने अंग सुपर थर्टी के छात्र अनुनय, ज्ञानेश, विवेक को अंग वस्त्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस समारोह में दो छात्र उपस्थित नहीं हो पाए। कार्यक्रम में एडीजीपी की पत्‍‌नी डा. नूतन आनंद ने उम्मीद जतायी कि सुपर थर्टी में आगे भी सफलता का ग्राफ बढ़ता रहेगा। इस मौके पर शिक्षक मुरारी ने छात्रों को सलाह दी कि वे करियर के दृष्टिकोण से दो-तीन साल तक मोह-माया के जाल में नहीं फंसे। जबकि शिक्षक केके सुमन ने छात्रों को योजनाबद्ध तरीके से पढ़ने की सलाह दी। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. टीपी सिंह ने कहा कि सुपर थर्टी के प्रणेता अभयानंद ने मासूम बच्चों का सपना साकार कराने का काम किया है। इस मौके पर अंग सुपर थर्टी के स्थानीय निदेशक संजय कुमार चौहान ने छात्रों की सफलता पर बधाई दी। इस मौके पर छात्रों के अभिभावकों उपस्थित थे। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी बखूबी साजर्ेंट अनिल कुमार ने निभायी।

Sunday, June 7, 2009

Rahmani-30: A school of hope

Courtsey : http://indianmuslims.in

Writer : Kashif

Kashif-ul-huda is the editor of TwoCircles.net. His postings here reflects popular world opinion therefore he can not be held responsible for his irresponsible views.


The Muslims of North India for historical reasons have not had very friendly relations with the local police. I was in Patna visiting Rahmani-30 when Abhayanand, Additional Director General of Police makes a visit in his official car. Rahmani-30 is set up on the pattern of Bihar Super-30 which is a successful experiment to pick and train 30 students from poor economic background and prepare them for entrance exam of famous Indian Institutes of Technology (IITs).

Abhyanand waits while group of twenty odd Muslim students finish their afternoon prayers (Asr). These students have recently appeared for the class tenth exams and selected to Rahmani-30 after an entrance test and an interview. Entrance test was held in Bihar, Jharkhand, and West Bengal – clearly a sign of increasing popularity of the institution that is barely a year old.

Rahmani-30

A year ago, Maulana Wali Rahmani, Sajjada Nasheen of Khanqah Rahmaniya, Munger and Secretary of All India Muslim Personal Law Board requested Abhayanand to help him set up Rahmani-30. Abhayanand was associated with Super-30 and readily agreed to the idea. The dearth of good quality students led them to start another batch of students who had just finished their tenth. So that they can be given quality education for two years and that way more students can be ready for the tough entrance exams of IITs (IIT-JEE).

I was visiting the institution just three days before the results of IIT-JEE were to be announced. No one could have imagined that all ten students would have qualified for India’s premier engineering institutions. At that time there were about twenty-five students who had arrived there from different districts of Bihar. A few students were from adjoining states of Jharkhand and West Bengal. These are the two years batch of Rahmani-30 that is preparing for IIT-JEE of 2011.

Abhayanand, who goes by only one name, arrived unannounced and a class was organized just after the Asr prayer. He went over some Physics problems for about 45 minutes. Students came out to see him off and he offered some words to inspire his young and eager students. Talks again turned to Physics and he continued the instructions on the back of his official car. This was a rare and a welcome sight to see police officers contributing towards the future of young Muslim students.

ADGP Abhayanand told me that he enjoys teaching and is now associated with five such experiments. Most of the students of these five institutions qualified for IIT. For economically and educationally backward state of Bihar this is very good news. And more than news, it is a hope that now even poor but meritorious students can achieve success with a bit of help. In Bihar, Rahmani-30 has given a new direction to Muslim students anxiously waiting for announcements of entrance exams and results.

Rahmani-30

Successful students of this year’s exam have already indicated that they will teach their juniors and once finished with their education will work for the benefit of the community. It costs Rs. 80,000 per year for each student’s expenses. Students are given free board, lodge and instructions. All expenses are met by Rahmani Foundation.

Rahmani-30 is a beacon of hope for Bihari Muslims not only because of the help it provides to meritorious students but also because a new generation of Muslims is taking up interest in the community affairs. Though Abhayanand and Wali Rahmani are the public face of Rahmani-30, volunteer team behind this institution consists of young Muslims in their 30s. These have jobs but volunteer their time to make sure that wheel of this coaching keeps turning. They make decisions for the day to day running to organizing exams.

With the successful result of this year’s IIT-JEE, Rahmani-30 and people associated with it have proved that they mean business and that with focused and sustained effort nothing is impossible.

Link:

http://www.twocircles.net/rahmani30.html

Saturday, June 6, 2009

Abhayanand : Source of Inspiration

A novel initiative

2 Jun 2009, 2109 hrs IST


Email Discuss Share Save Comment Text:


KANPUR: In the age of education-mafias and sky-rocketing education expenditures, comes a novel initiative! A city based educationist has come up

with good samaritan act by offering to meet a to z expenses of 35 students for IIT-JEE.

Mahesh Singh Chauhan, a prominent educationist has come forward with concept B-35 where B stands for Bhabha, the education group currently run by Chauhan and 35 is the number of students, they aim to teach and nurture for the prestigious engineering examination for IIT. Once selected for prestigious course, these children will not even have to pay any fees during their 4 years of B Tech. For four years, the cost of books, lodging and food of students will be beared by three supportive institutes of the Chauhan.

The source of inspiration of B-35 is Abhayanand, IPS officer from Bihar who runs Super-30 in Patna, a coaching centre for brilliant students from highly economically background and has been giving cent per results in IIT for past several years.

Talking to TOI, Mahesh Singh Chauhan said, "I will try to bring more students under his coaching programme later on. These 35 students will be selected after a test conducted on June 14 across several cities of UP- Lucknow, Kanpur, Ghaziabad, Jhansi, Allahabad and Varanasi."

Annual income of the family not exceeding more than Rs 60 thousand has been kept the criteria for choosing students.

Interview with Shadman Anwar, a student of Rahmani-30

http://www.khabrein.info/index.php?option=com_content&task=view&id=22649&Itemid=66

Abhayanand on Hindustan Dainik

http://www.hindustandainik.com/news/2031_2259419,0068.htm

Wednesday, May 27, 2009

याद आयेंगे कुछ कर दिखाने के हौसले वाले दिन..

याद रहेगा अमित से रोटियां छिपा कर खाना पटना : चिन्तामणि प्रसाद गया के पटवा टोली में रहता है। उसके पिता दीनदयाल प्रसाद बुनकर हैं। काम में उनकी पत्‍‌नी भी मदद करती है। छह बच्चों के अपने कुनबे को चलाने में दीनदयाल को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और चिन्तामणि इस बार आईआईटी की परीक्षा में सफल हो गया। पटवा टोली के इस होनहार छात्र ने पहली बार अपने मुहल्ले पटवा टोली के एमडीएम स्कूल में दाखिला लिया। इसके बाद उसका नामांकन ब्राइट हाउस स्कूल में करा दिया गया। इस स्कूल में उसकी फीस माफ हो गई। जहानाबाद से उसने प्राइवेट छात्र के रूप में मैट्रिक की परीक्षा 87.6 फीसदी अंक से पास की। बाद में धनबाद से प्राइवेट छात्र के रूप में 12 वीं की परीक्षा दी और 89 फीसदी अंक प्राप्त किया। छह भाई बहनों में सबसे छोटा चिन्तामणि मगध सुपर-30 का किशोर कुमार था। चिन्ता को मगध सुपर -30 में अपने दोस्तों के साथ बिताये गये पल हमेशा याद रहेंगे। खासकर अमित से अपनी रोटियां बचाने के लिए लगाने वाली दौड़ को। अधिकारियों से मिलकर होता था गर्व : हमारे गांव जलालपुर में पुलिस का खौफ है। लोग आज भी पुलिस वालों को देखकर सहम जाते हैं। नक्सल प्रभावित इस गांव का विक्रम राज जब पहली बार अभयानंद व उनके अन्य आईपीएस दोस्तों से मिला तो काफी गौरवान्वित महसूस किया। मैट्रिक तक की पढ़ाई जलालपुर में ही की। उसके बाद गया कालेज में नामांकन कराया। चार भाई बहनों में सिर्फ उसकी दीदी ही बड़ी है। बाकी सब उससे छोटे हैं। सौभाग्य रहा कि सुपर-30 में चयनित हो गया। यहां अभयानंद सर व उनके मित्रों ने काफी मनोबल बढ़ाया। अब तो मेरे पिता को मुझपर काफी गर्व है। वे अदालत में अपने मित्रों से अक्सर मेरे संबंध में ही बातें करते हैं। 16 भटूरे खाकर बनाया रिकार्ड : निजी स्कूल के शिक्षक का पुत्र अमित कद-काठी में काफी तगड़ा है। गया जिले के लखीबाग का रहने वाले अमित के साथ उसके पड़ोस का सुमित आनंद भी मगध सुपर-30 में ही पढ़ता था। बताता है कि पंकज सर मुझे काफी मानते हैं। एक बार उनकी पत्‍‌नी हमारे यहां आई। उन्होंने सभी बच्चों के लिए छोला भटूरा बनाया। मैंने व सुमित ने खाना शुरु किया। सबसे पहले खाने बैठे थे और सब के खाकर उठ जाने के बाद तक लगातार खाते ही रहे। इस दौरान मैंने 16 भटूरे खाये। यह भी सुपर-30 के लिए एक रिकार्ड है। रोआं-रोआं ऋणी है समाज का : पथ निर्माण विभाग के दफ्तरी कमला प्रसाद सिंह का पुत्र कुणाल सुपर-30 के सफल छात्रों में एक है। छपरा का मूल निवासी उसका परिवार पिछले 25 साल से गया में ही रह रहा है। कुणाल बताता है कि उसकी दीदी भी गया कालेज की थर्ड टापर थी। इस वर्ष सीबीएसई की 12 वीं में 89.4 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले कुणाल को सुपर-30 के नाम व अपने सीनियर्स से शुरु में थोड़ा डर लगा। लेकिन वहां के माहौल ने उसके डर को समाप्त कर दिया। कुणाल मानता है कि माता-पिता के बाद समाज ने उसके लिए बहुत किया। उसका रोआं-रोआं समाज का ऋणी है। कुणाल चाहता है कि जिस तरह अभयानंद सर ने समाज की मदद से मेरे जैसे लड़कों को जीवन में सफल बनाया। वैसा ही कुछ करने का मौका ईश्र्वर उसे भी दें। मेहनत करने में भी मजा आया : अनिल प्रसाद अपने घर में ही छोटी सी दुकान चलाते हैं। तीन बेटियां व एक बेटा है। बेटा सबसे छोटा है। नाम है अमित। जिसे मगध सुपर-30 में अमित-1 नाम दिया गया। पिछले साल 12वीं की परीक्षा पास की। आईआईटी की तैयारी में जुट गया। भौतिकी उसके मामा पढ़ाते थे, जबकि बाकी दोनों विषयों के लिए वह ट्यूशन पढ़ता। पिछली बार वह किसी भी इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफल नहीं हुआ। इसी बीच सुपर-30 में उसका चयन हो गया। यहां माहौल ऐसा था कि मजा आता। कोर्स पूरा करने के लिए शिक्षकों ने भी जी-तोड़ मेहनत की। सो जाने के बाद अपने कोचिंग से शिक्षक लौटते और बच्चों को जगा कर रात दो बजे तक पढ़ाते। कोर्स पूरा करने के लिए एक दिन में छह घंटों तक क्लास लिया। इसके बाद टास्क देते। उसकी जांच करते। दोस्तों में भी रहती गहरी प्रतिस्पर्धा : भागलपुर में हिन्दी के शिक्षक रंजीत के पुत्र गौरव ने सुपर-30 की मदद से इस बार आईआईटी में प्रवेश हासिल किया है। बताता है कि मगध सुपर-30 के सभी बच्चों में अच्छी दोस्ती थी। लेकिन उनके बीच गहरी प्रतिस्पर्धा भी थी। गौरव बताता है कि पढ़ते तो सभी हैं, लेकिन आईआईटी में सफल होने के लिए आवश्यक है कि पढ़ाई की पूरी योजना तैयार की जाये। अभयानंद सर यही सिखाते। हमें बताते कि परीक्षा के 3 घंटों का हम किस तरह बेहतर ढंग से सदुपयोग करें। शिक्षकों के पढ़ाने के बाद भी वह कम से कम 10 घंटो स्वाध्याय में बिताता था। सब एक ही तरह सोचते थे : अविनाश के पिता जी भवनेश्र्वर शर्मा खेती करते हैं। जबकि उनकी मां प्रेम कुमारी सिंह गया मध्य विद्यालय की शिक्षिका हैं। उसका बड़ा भाई अभिषेक आईटी कंपनी में काम करता है। मगध सुपर-30 के विषय में बताता है कि वहां सभी बच्चों की सोच एक थी। कुणाल उसका सबसे अच्छा मित्र था, लेकिन चिन्तामणि व अमित बहुत अच्छा गाते हैं। अविनाश बताता है कि जब पढ़ते-पढ़ते थक जाते तो घर बंद कर इन दोनों से गाना सुनते।

समाज के सहयोग से पूरा हो सकता है हर सपना : Abhayanand


पटना, हमारे प्रतिनिधि : हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या अशिक्षा और बेरोजगारी है। दोनों समस्याओं पर समाज संगठित रूप से काबू पा सकता है। जरूरत है लोगों को सामूहिक प्रयास करने की। समाज के संगठित प्रयास से ही हर सपना को संभव किया जा सकता है। ये बातें मंगलवार को राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आईआईटी परीक्षा में सफल छात्रों के सम्मान में आयोजित समारोह में सुपर 30 के संस्थापक अभयानंद ने कही। श्री अभयानंद ने कहा कि वर्ष 2002 में गरीब बच्चों को आईआईटी की तैयारी के लिए एक कदम बढ़ाया गया था। प्रथम वर्ष में सुपर थर्टी के बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इससे सुपर थर्टी के प्रयास को काफी प्रोत्साहन मिला। सुपर थर्टी ने वर्ष 2009 में मंजिल प्राप्त कर लिया और इसके बच्चे शत प्रतिशत सफल रहे। उन्होंने कहा कि सुपर थर्टी से प्रत्येक वर्ष मैने कुछ न कुछ सीखा। अनुभव के आधार पर ही इसका रिजल्ट प्रति वर्ष बेहतर होता गया। उन्होंने जोर दिया कि सुपर थर्टी को कोई कोचिंग न समझा जाये। इसका आधार गुरुकुल है, जहां बच्चे रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को पैसा नहीं दिया जाता। शिक्षक अपना समय निकालकर सुपर थर्टी के छात्रों को पढ़ाते हैं। यहां के बच्चे सुबह पांच बजे जग जाते हैं, वहीं रात में बारह बजे सोते हैं। सुपर थर्टी बच्चों को कनसेप्ट बताया जाता है। सुपर थर्टी एक ब्राण्ड है, जिसका पिछले वर्ष भौगोलिक रूप से विस्तार किया गया था। वर्तमान में सुपर 30 मगध, सुपर 30 नालंदा, सुपर 30 त्रिवेणी, सुपर 30 रहमानी, सुपर 30 अंग के नाम से चलाया जा रहा है। इन संस्थानों से इस वर्ष राज्य के 54 छात्र लाभान्वित हुए हैं। श्री अभयानंद ने अवकाश प्राप्त शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपना थोड़ा समय नयी पीढ़ी के छात्रों को दें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सुपर 30 के संचालन में हुए खर्च घोषित कर दिये जायेंगे। इस अवसर पर आईआईटी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षकों को भी शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवल कनोडिया, हजरत मौलाना वली रहमान, गीता, शोभा, नूतन आनंद, किशुन पासवान एवं योगेन्द्र राउत सहित कई लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।

हर बच्चा सक्षम तराशने की जरूरत : Abhayanand



पटना,

सूबे का हर छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल हो सकता है। सिर्फ उन्हें थोड़ा तराशने की जरूरत है। बेहतर तकनीक, मजबूत इरादे व कड़ी मेहनत से सफलता कदम चूमती है। ऐसा मानना है सूबे के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभयानंद का। उन्होंने बताया कि सुपर-30 में गरीब तबके के अधिकांश छात्रों का चयन किया जाता है। सारे सामान्य छात्र होते हैं जिन्हें आठ माह के कड़े प्रशिक्षण में तराशने का काम किया जाता है। बच्चों को कुछ ऐसी तकनीक बतायी जाती है जिससे वे कठिन से कठिन से सवालों का हल सफलतापूर्वक कर लेते हैं। श्री अभयानंद ने कहा कि गरीब परिवार के मेधावी बच्चों के लिये आईआईटी तो दूर सामान्य इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिला लेने की बात सपने से कम नहीं होता। सुपर-30 के माध्यम से उनके सपनों को छेड़ने की कोशिश की जाती है। उन्हें आईआईटी की तैयारी के गुर सिखाये जाते हैं और अंत में वे सफल भी होते हैं। अपने घर पर सफल छात्रों को दिये गये भोज के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी यह संस्था पूरी तौर पर समाज से जुड़ी हुई है। वे बच्चों का चयन करते हैं। समाज के चिकित्सक, इंजीनियर, व्यापारी उनके रहने-भोजन की व्यवस्था करते हैं और कालेजों के वरिष्ठ शिक्षक उन्हें मुफ्त में पढ़ाते हैं। इस तरह समाज के गरीब बच्चे समाज के ही द्वारा आईआईटी के लिये तैयार किये जाते हैं। उनकी कोशिश है कि सूबे के हर क्षेत्रों से प्रत्येक वर्ष पांच सौ से अधिक बच्चों का चयन आईआईटी में करायें। इसके लिये भागलपुर, नालंदा, गया, पटना में केन्द्र बनाये गये हैं जबकि मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, बेगूसराय आदि शहरों में भी सुपर-30 के केन्द्र बनाने की योजना है। उनका मकसद ऐसे गरीब छात्रों को आईआईटी के लिये तैयार करना है जिन्हें दो जून की रोटी के लिये भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे परिवार के बच्चे जब इंजीनियर बनेंगे तो समाज का कल्याण हो सकेगा।


साभार : दैनिक जागरण , पटना

आर्थिक दबावों को चीर मनवाया लोहा


पटना, जागरण प्रतिनिधि : ग्रामीण इलाके के मेधावी छात्रों ने आर्थिक दबावों को चीर एक बार फिर सभी को अपनी प्रतिभा का लोहा मानने पर मजबूर कर दिया है। ये वे छात्र हैं जिनकी हैसियत किसी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के दरवाजे तक जाने की नहीं थी। एडीजी अभयानंद की दिखायी रोशनी में इन्होंने अपने लिये इंजीनियरिंग के सर्वाधिक प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी का दरवाजा खोल लिया है। सफल छात्रों में से अधिकांश को साल भर पहले सुपर थर्टी का पता तक नहीं था। जानकारी मिलने पर इन्होंने सुपर थर्टी के माध्यम से अपनी प्रतिभा आजमानी चाही और इसमें इन्हें शत प्रतिशत सफलता हासिल हुयी। इस पूरे सिलसिले में रोचक बात यह है कि एडीजी अभयानंद से इसी साल जुड़े रहमानिया फाउंडेशन के सभी दस अल्पसंख्यक छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में अपना परचम लहराया है। बिहारशरीफ के मौलानाडीह के रहने वाले मोहम्मद के।आलम गांव में किराने की दुकान चलाते हैं। वे अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर खासे सतर्क और उनके दो बच्चे पहले से ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हैं। लेकिन अभी तक उनके गांव में किसी ने आईआईटी की परीक्षा में सफलता हासिल नहीं की थी। श्री आलम को अपने बेटे हसीब रजा पर फख्र है। उसने पूरे गांव का सपना पूरा कर दिया है। हसीब पांच भाई व तीन बहनों में वह सातवें स्थान पर है। दरभंगा के गरीब किसान परिवार के नकी इमाम ने कभी सपने भी आईआईटी में प्रवेश लेने की नहीं सोची थी। परंतु सुपर-30 के मार्गदर्शन में उसने यह मुकाम हासिल कर लिया है। गया में जूते की छोटी सी दुकान से परिवार की परवरिश करने वाले मो.रेयाजुद्दीन बेटे अकरम की सफलता से फूले नहीं समा रहे। सब्जीबाग के सादनान अनवर के पिता काफी पहले ही गुजर चुके थे। मां स्कूल में शिक्षिका हैं। किसी तरह उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाकर बड़ा किया था। उनके बेटे ने रहमानी सुपर-30 में दाखिला लिया और आज आईआईटी की परीक्षा में बेहतर स्थान लाकर सबको हैरत में डाल दिया। मोतिहारी के ढाका के रहने वाले अलीक अहमद ने भी आईआईटी में प्रवेश लेने वाले गांव के पहले छात्र का गौरव हासिल किया है। मोतिहारी से ही शाहबाज हैदर ने भी बाजी मारी है। विकलांग पिता की संतान साकिब मुस्तफा ने भी अपने पिता का नाम रोशन किया। रहमानी सुपर-30 के ही अलीशान मुस्तफा, मो.अवसार आलम एवं नजीम आलम ने भी आईआईटी परीक्षा में सफलता अर्जित की है। पिछले साल जुलाई में रहमानी इन्स्टीच्यूट की नींव रखने वाले मुंगेर खानकाह के पीर मौलाना वली रहमानी बच्चों की इस सफलता से खासे उत्सहित हैं। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस सफलता में अभयानन्द जी के साथ-साथ तमाम शिक्षकों और रहमानी थर्टी से जुड़े तमाम लोगों का बड़ा योगदान है।


साभार : दैनिक जागरण , पटना

हाथ मिले तो बात बनी

पटना/गया, जागरण टीम : अगर समाज एकजुट हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता। इसका जीता जागता प्रमाण है मगध सुपर-30। एक व्यक्ति की ऊंची व सच्ची सोच को समाज का सहयोग मिला, जिसने 14 विद्यार्थियों की जिन्दगी की दिशा ही बदल डाली। मगध सुपर-30 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी अभयानंद का ब्रेन बेबी है। उन्होंने अपने इस विचार से इस संवाददाता को अवगत कराया। उन्होंने गया को अपनी प्रयोग भूमि के लिए चुना। पिछले साल 16 अगस्त को गया में मगध सुपर-30 की शुरूआत हुई। सेंट्रल बिहार चैंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष द्वय डा। कौशलेन्द्र प्रताप व डा. अनूप केडिया, समाजसेवी शिव राम डालमिया एवं लालजी प्रसाद मदद को आगे आये। शुरूआत में मगध के तत्कालीन डीआईजी प्रवीण वशिष्ठ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रवेश परीक्षा के लिए क्रेन मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य फादर राज व मिर्जा गालिब कालेज के प्राचार्य डा. समदानी ने अपने विद्यालय परिसर को स्वेच्छा से इस्तेमाल को दिया। श्री डालमिया व वरिष्ठ चिकित्सक डा. ए.एन. राय ने भरोसा दिलाया कि बच्चों की शिक्षा में पैसा कभी बाधक नहीं बनेगा। स्वामी राघवाचार्य ने दंडीबाग मुहल्ले में बच्चों को रहने के लिए नि:शुल्क आवासीय परिसर उपलब्ध कराया। धीरे-धीरे मददगारों की संख्या बढ़ती गई। शुरुआत गीता कुमारी ने की। फिर राजू वर्णवाल, शिव अरुण डालमिया, राम अवतार धानुका, सुनील बरेलिया, धीरेन्द्र मुन्ना, हरि प्रसन्न उर्फ पप्पू, महारानी बस सर्विस के मुन्ना सिंह, एस.एस. भदानी, डा. अरविंद कुमार सिंह, अनिल स्वामी, गणेश सिंह, अजय कुमार शर्मा उर्फ युगल, नन्हे, डा. यू.एस. मिश्र, कमल नयन, श्याम भंडारी सहित कई मददगार सामने आये। वहीं विनय इंडेन सर्विस की मालकिन नीलम शरण ने रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति का जिम्मा उठाया। डा. ए.एन. राय, डा. पाण्डेय राजेश्र्वरी प्रसाद, डा. उमानाथ भदानी, डा. एस.एन. प्रसाद, डा. विजय जैन, डा. यशी शरण, डा. यू.एस. अरुण, डा. प्रमोद कुमार सिंह, डा. श्रीप्रकाश सिंह आदि ने एक-एक बच्चे पर आने वाले खर्च को वहन किया। बच्चों के लिए सप्ताह में कई प्रैक्टिस टेस्ट आयोजित किये गये। मगध सुपर 30 के बच्चों को रविवार को अपनी आंटी उषा डालमिया का इंतजार रहता था। आंटी उस दिन बच्चों के लिए ढेर सारी मिठाइयां लाती थीं। इन बच्चों के दिलों में अपनी प्यारी दीदी की यादें आज भी ताजा हैं। बच्चों की दीदी कोई और नहीं पटना की एसएसपी व गया की तत्कालीन एसपी आर.मल्लर विडि हैं। बात पिछले दिसम्बर की है। गया में शीतलहरी चल रही थी। बच्चे छात्रावास में भी सर्द हवाओं से परेशान थे। दीदी को इसकी भनक मिल गई। वे खुद बाजार गई, पालिथिन शीट ले छात्रावास पहुंची। इन बच्चों की सफलता के पीछे कई और लोगों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। मगध के तत्कालीन डीआईजी प्रवीण वशिष्ठ ने बच्चों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए गुरूमंत्र दिया। प्रमंडलीय आयुक्त डा. केपी रमैया व डीएम संजय कुमार सिंह ने भी कई बार बच्चों की हौसला अफजाई की। नवादा के तत्कालीन एसपी विनोद कुमार तथा चार आईपीएस दलजीत सिंह, सज्जु कुरूवेला, रंजीत मिश्र आदि ने दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में अपना पूरा समय गया में इन बच्चों के साथ बिताया। 1995 बैच के आईपीएस रविन्द्रण शंकरण ने बच्चों को अध्यात्मिक व योग की शिक्षा दी।

न बाउजी न, हम पढ़बो


स्थान-पटना का रहमानिया सुपर-30। तारीख-12 अप्रैल। समय-रात 8 बजे का। आई.आई.टी./जे.ई.ई. प्रतियोगिता परीक्षा देकर वापस लौटे सुपर-30 के छात्र आपस में चर्चा कर रहे थे। तभी विक्रम राज को किसी ने फोन किया। उसके चेहरे पर कई तरह के भाव एक साथ आ रहे थे। किसी अभिन्न का आमंत्रण है शायद। पर वह स्वीकारने की स्थिति में नहीं है। लंबे अर्से के लगाव और जुड़ाव को नकार रहा है। लगभग एक ही शब्द दुहरा रहा है- न बाउजी न हम न अइबो, हम पढ़वो। उसके जीवन के समक्ष एक निर्दिष्ट लक्ष्य है। जाहिर है, इसी लिए वह स्नेह, संबंध, अपनापन-सारे संवेदनात्मक भावो को अपने आप से दूर रखने का निर्णय ले चुका है। विक्रम गया के मगध सुपर-30 का एक छात्र है। फोन करने वाले और कोई नहीं उसके पिता हैं। बुला रहे थे। बारिश शुरू हो जायेगी। कुछ ही दिनों में, छप्पर छाना है। बांस काटने के लिए घर आ जाओ। पिता वैसे पेशे से अधिवक्ता हैं। प्रैक्टिस न के बराबर है। ऐसे में पिता की चिंता वाजिब है। पर विक्रम का नकारना भी वाजिब है। उसे जीवन में ऊपर उठने का एक सुनहरा अवसर मिला है। वह उसे खोना नहीं चाहता। विक्रम दलित समाज से आता है। ऊंचे सपने देखने का हकदार नहीं था। पर मगध सुपर-30 और आईपीएस अधिकारी अभयानंद ने उसे इस काबिल समझा है, चुना है और एक मंच दिया है संघर्ष करने और अपनी क्षमता दिखाने का, तो वह बीच रास्ते में किसी की पुकार क्यों सुने? विक्रम के साथ एक और दुर्भाग्य साथ है। उसका इलाका यानी ग्राम चौंगाई, प्रखंड बांकेबाजार नक्सल प्रभावित इलाका है। पुलिस दिन में भी वहां जाने से कतराती है। क्षेत्र में सुविधाएं नगण्य है। इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) का वर्चस्व है। या यूं कहें कि क्षेत्र नक्सलियों का कथित मुक्त क्षेत्र है। जहां बच्चे शिक्षा के नाम पर लाल सलाम व नक्सली साहित्य से जुड़ाव रखते हैं। ऐसे में इस नियति को ललकारने की ताकत सुपर-30 की चयन परीक्षा ने दी। विक्रम को मगध सुपर-30 के आवासीय रख-रखाव ने हौसला दिया। जब वह वहां आया था तो साथ में दवाओं की पोटली थी। श्री अभयानंद की धर्मपत्‍‌नी डा. नूतन के प्रयास से विक्रम स्वस्थ हो गया। पढ़ने लगा। आवासीय परिसर में विक्रम जब आया था तो अपने क्षेत्र में बचपन से लेकर युवा होने तक सामंतवाद की कई कहानियां सुन रखा था। यहां तो अमित सिंह, मृत्युंजय मिश्र और आकांक्षा जैसे छात्र-छात्राओं के साथ एक पंगत तो कई बार एक थाली में बैठकर भोजन करने का सुयोग पाया, तो आंखें दूर तक देखने लगी। सपनों का संसार पुतलियों पर बैठ गया। श्री अभयानंद के हाथों का स्पर्श कंधे पर मिला तो लगा, जीवन में प्रवाह आ गया है। बीमारी पीछे छूट गयी। लक्ष्य बस एक ही रह गया-आई.आई.टी./जे.ई.ई. से जुड़ी शैक्षणिक तैयारी। विक्रम राज अपने लक्ष्य में सफल हो चुका है। विक्रम आई.आई.टी. के एक्सटेंटेड मेरिट लिस्ट में शामिल है। विक्रम अपने इलाके यानि नक्सलियों के कथित मुक्त क्षेत्र के असंख्य दलित-महादलित पर मेधावी छात्रों के लिए आने वाले समय में एक आदर्श चरित्र बनेगा। यह तय है। तब एक और आदर्श समाज में अपना आकार गढ़ेगा। सामाजिक समरसता पैदा करने का, नक्सली गतिविधियों को रोकने का इससे कारगर उपाय और कुछ भी नहीं है।

भांजे ने मामा को भी दिलायी सफलता

पटना : भागलपुर के रहने वाले अनुनय अनुरव पांडेय स्वयं तो आईआईटी में 633 वां स्थान लाया ही अपने मामा को साथ-साथ आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाने में सफल रहा। अनुनय के नाना-नानी काफी पहले ही गुजर गये थे। उसके मामा सरदेंदू की परवरिश बहन-बहनोई ही कर रहे थे। दोनों में रिश्ता मामा-भांजे का है परंतु उम्र में कोई विशेष अंतर नहीं है। अनुनय ने पढ़ाई में थोड़ा पीछे चल रहे मामा को भी रात-दिन भौतिकी, गणित व रसायन का पाठ पढ़ाकर इस काबिल बना दिया। इस बाबत अनुनय पांडेय ने बताया कि उसके पिता लुधियाना के एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं। मां हाउस वाइफ हैं। किसी तरह उसके पिता उसे व मामा को पढ़ाने का खर्च वहन कर रहे थे। भागलपुर में सुपर थर्टी की शाखा खुलने के बाद वे दोनों प्रवेश परीक्षा में सफल हो गये। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभयानंद के मार्गदर्शन में उनलोगों की पढ़ाई शुरू हो गई। परंतु बीच में ही शिक्षकों की कमी के कारण उनलोगों राजधानी के यूरेका इंस्टीट्यूट आफ साइंस में लाया गया। इस संस्थान के निदेशक डा.अजय कुमार ने उसके बाकि की पढ़ाई को पूरा किया। स्वयं अभयानंद प्रतिदिन आकर पांचों को पढ़ाते थे। अनुनय ने बताया कि भागलपुर के जिस मोहल्ले में वह रहता है वहां आईआईटी के नाम से भी अधिकांश लोग अपरिचित हैं। दोनों मामा-भांजा मोहल्ले का पहला छात्र है जिसने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता पायी है। वहीं सरदेंदू ने बताया कि बचपन में ही उसके माता-पिता का साया सिर से उठ गया था। बहन-बहनोई ने पाल-पोस कर बड़ा किया और इस लायक बना दिया। मुंगेर के ही एक प्राध्यापक के बेटे विशाल भी अपने रिजल्ट से काफी खुश है। वह एक साधारण छात्र था परंतु मेहनत के बूते इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहा। मुंगेर में ही छोटे से हार्डवेयर दुकान चलाने वाले कपिलदेव प्रसाद की उतनी हैसियत नहीं थी कि वह अपने बेटे विवेक को महंगे कोचिंग संस्थान में दाखिला दिला सके। संयोगवश उसका बेटा सुपर थर्टी में चयनित हो गया और आईआईटी जेईई में सफल रहा। उसे आल इंडिया में 3724 रैंक आया है। बांका के ही ज्ञानेश शरण ने इस परीक्षा में सफलता के पीछे कठिन परिश्रम एवं उचित मार्गदर्शन को माना है।

Tuesday, March 31, 2009

Abhayanand Sir is ill

courtsey : Thaindian News

Patna, March 31 (IANS) Indian Institutes of Technology (IITs) aspirants across Bihar Tuesday offered prayers for the wellbeing of senior police officer Abhyanand, involved with Super 30 - an initiative which selects a group of 30 aspirants for the prestigious institutes from poor and marginalised families and provides free coaching, food and accommodation.Abhyanand, an additional director general of police, who coached such students, suddenly fell seriously ill after he arrived to conduct a test for selection of Super 30 students here.
“Minutes before a test for selection of students for Super 30 was to be began, Abhyanand fell ill and was rushed to a private nursing home, where doctors detected a stone in his gall bladder and operated on him,” a family friend said.
“This news spread like wildfire across Bihar and outside, and students, their parents, teachers and others offered prayers at different places of worship and at their residences and offices for wellbeing of Abhyanand Sir, as he is popularly known here,” said Arshad Ahmad, a Super 30 aspirant.
Hundreds of students and their parents had come to the test centre and were shocked after news of Abhyanand’s illness reached them. However, they were told that Abhyanand, before being admitted to the hospital, advised them to take the test as scheduled.
Abhyanand, who launched Super 30 along with mathematician Anand Kumar in 2003, had started another experiment to spot talented students, particularly from marginalised sections and Muslim students from poor families and to help them crack the IIT entrance examination, on the lines of Super 30.
As many as 18 of Super 30’s students cracked the IIT entrance in 2003. The number rose to 22 in 2004 and 26 in 2005. This year, all 30 students had cleared the entrance.

Thursday, March 26, 2009

Abhayanand - Guest of honour - Technika 2009 ,BIT-MESRA extension at PATNA

साभार : दैनिक जागरण , इन्टरनेट संस्करण
नये सिद्धांत प्रतिपादित करें युवा : अभयानंद

पटना पिछले ढाई तीन दशकों से विज्ञान के क्षेत्र में कोई नई महत्वपूर्ण खोज नहीं हुई है। हम विज्ञान के पुराने प्रतिपादित सिद्धांतों की मदद से मानव कल्याण में जुटे हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि विज्ञान व तकनीक से जुड़े युवा विद्यार्थी कुछ नये सिद्धांत को प्रतिपादित करने का प्रयास करें। यह सुझाव बीएमपी के एडीजी अभयानंद ने दिया। वे रविवार को बीआईटी मेसरा की पटना इकाई में आयोजित वार्षिक तकनीकी उत्सव टेक्निका 09 के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
श्री अभयानंद ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि युवा विज्ञान व तकनीकी शिक्षा के मूलभूत सिद्धांतों को आंख मूंद कर मानने की बजाय उसके संबंध में प्रश्न पूछें। इससे ही कुछ नई बात निकल कर आयेगी। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक समाज से प्रभावित होते हैं। इसलिए उन्हें चाहिये कि वे समाज की बेहतरी के लिए भी प्रयास करें। मौके पर बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेटरी कमीशन के अध्यक्ष बी.के.हलधर ने कहा कि आज शिक्षकों की कमी हर शिक्षण संस्थान में है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी में भी करीब 33 प्रतिशत शिक्षकों की कमी है। इसी से बीआईटी भी प्रभावित है। शिक्षकों की कमी की भरपाई के लिए उच्च तकनीक व बेहतर पुस्तकालय की उपलब्धता को उन्होंने आवश्यक बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि संस्थान के छात्रों को लैपटाप उपलब्ध कराया जायेो लैपटीन शोध व अन्य संस्थानों में होने वाले लेक्चरों को सर्वर में सेव किया जाये। जिससे छात्र जब चाहें उसका इस्तेमाल कर सकें। छात्रों की सुविधा के लिए यहां के पुस्तकालय को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खोला जाये। जिससे यहां के छात्र इसका अधिकतम इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने कहा कि बीआईटी की पटना में शाखा खुलने से प्रदेश की जनता का वर्षो पुराना सपना साकार हुआ है।
इससे पूर्व बीआईटी पटना के निदेशक प्रो.बी.एन.गिरि ने कालेज की शैक्षणिक उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने अपने छात्रों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते गये पुरस्कारों की चर्चा करने के साथ-साथ यहां के फैकेल्टी के संबंध में भी जानकारी दी। प्रो. गिरि ने कहा कि अभी संस्थान की शुरुआत हुई है, लेकिन भरोसा दिलाया कि भविष्य में बीआईटी मेसरा की पटना इकाई भी अपना मुकाम हासिल कर लेगी। मौके पर बीआईटी मेसरा के बोर्ड आफ गवर्नर के सदस्य व बिहार के पूर्व मुख्य अभियंता प्रो.जी.पी.लाल, कार्यक्रम के संयोजक एस.एम.सहाय आदि मौजूद थे। इस अवसर पर उत्सव की पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
दो दिवसीय वार्षिक तकनीकी उत्सव के पहले दिन रविवार को रोबोट का महासंग्राम, क्विज व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान 15 एकल व सामूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य, नाट्यकला, हास्य प्रतियोगिता, राक शो जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रविवार को सुपर माडल प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार बीआईटी मेसरा, पटना के गिरीश नायक व कुमार पुरुषोत्तम की टीम ने जीता। दूसरा पुरस्कार इसी कालेज के पवन, राहुल, सुमित व रंजन द्वारा बनाये गये माडल को दिया गया। जबकि तीसरा पुरस्कार अंकित, नीतीश, निशांत व आकाश के माडल को दिया गया। आई-माडल प्रतियोगिता में केवल दो ही पुरस्कार दिये गये। पहला पुरस्कार 2008 बैच के अभिनव कृष्ण, शांक व अभिषेक की टीम को मिला, जबकि दूसरा पुरस्कार 2006 बैच के अंशु व आलोक की टीम ने जीता। दोनों टीमें बीआईटी पटना इकाई की हैं। आई-क्वेस्ट प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार उत्सव चटर्जी, मृत्युंजय कुमार को, द्वितीय पुरस्कार वाजपेयी प्रतीक व राहुल कुमार को तथा तीसरा पुरस्कार एस।अहमद व मनीष कुमार झा की टीम को मिला। ओपन स्पेश में पहला पुरस्कार प्रशांत सौरभ, पंकज चौधरी व प्रशांत यादव की टीम को, द्वितीय पुरस्कार बजरंग कुमार व राहुल कुमार की टीम को तथा तृतीय पुरस्कार संदीप सौरभ व अजीत कुमार की टीम को मिला। रोबोटिक्स में पहला पुरस्कार एनआईटी पटना की टीम ने झटक लिया। इसमें प्रभाकर कुमार, कुमार विभीर, सौरभ गांधी व जितेन्द्र कुमार की टीम ने जीता। दूसरा व तीसरा पुरस्कार बीआईटी मेसरा की टीम ने जीता। दूसरा पुरस्कार जीतने वाली टीम में नवनीत, देवांग व चेतन शामिल थे। जबकि तीसरा पुरस्कार सौरभ, रवि प्रकाश व सुमित कुमार की टीम ने जीता। बाकी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा सोमवार को की जायेगी। इन प्रतियोगिताओं में आईआईटी, एनआईटी, साइंस कालेज, पटना वीमेंस कालेज के अतिरिक्त देश के विभिन्न तकनीकी कालेजों के छात्र शामिल हुए। तकनीकी सत्र के अतिरिक्त बीआईटी पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह भी आयोजित किया गया।

PATNA: It was a day full of fun and frolic both for the present day students as well as the alumni of Birla Institute of Technology (BIT) Patna
here on Sunday. The occasion was provided by its first technical festival Technika, 2009-cum-Alumni Meet. Inaugurating the meet, Bihar State Electricity Regulatory Commission chairman B K Halder appreciated the quick pace of infrastructural development of BIT Patna and stressed the need of e-teaching. He also pleaded for creating a common pool of knowledge so that quality technical education could be imparted to the budding technocrats all over India.

Bihar Military Police (BMP) additional director general Abhyanand, who was the guest of honour, inspired students by defining technology as a tool for the betterment of humanity. He said that they should not become only engineers, but humanitarians, too. He advised the faculty members to extract maximum output from the students and also encouraged them to improve education at the grassroot level.

Institute director B N Giri presented the annual report highlighting the overall achievements of BIT Patna. Governing body member G P Lal and member and Technika convener S M Sahay also addressed the students. A souvenir was also released on the occasion. In different competitions organized on the first day of the festival, the winners included Girish Nayak and Kumar Paritosh (super model of hovercraft), Abhinav Krishna, Shaank and Abhishek (I-mobile), Utsav Chatterjee and Mrityunjay Kumar (I-quest), Prashant Saurabh, Pankaj Chaudhary and Prashant Yadav (open space) and Prabhakar Kumar, Kumar Vibir, Saurabh Gandhi and Jitendra Kumar (robotics). Various cultural programmes, including folk dances from different regions of India, dramatics and laughter show were organized by the students.

Tuesday, February 3, 2009

शिक्षा हर परिस्थिति में रक्षा करती है : अभयानंद

द्वारा :श्री सर्वेश उपाध्याय , बंगलुरु !
बाढ़ शिक्षा हर परिस्थिति में व्यक्ति की रक्षा करने में सक्षम है। धनहीनता की हालात में यह विकल्प के रूप में आपका मार्गदर्शन करेगा। उक्त बातें अपर पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने सोमवार को लार्ड बुद्धा गुरुकुल विद्यालय के उद्घाटन के बाद बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा शिक्षा से वंचित व्यक्ति अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए तत्पर रहता है। इसके लिए आवश्यक है कि ऐसे वातावरण का निर्माण हो जिससे बच्चों में शिक्षा स्वत: प्रस्फुटित हो जाए। भगवान ने मस्तिष्क में ज्ञान का इतना भंडार दिया है जिसके सही विकास की जरूरत है। इसके लिए अभिभावकों को भी अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। प्रयास प्रयोग की जननी है इसलिए अपने बच्चे की शिक्षा के प्रति सजग रहें। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डा. सुभाष चन्द्र सिंह तथा संचालन हेमन्त कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. साधुशरण सिंह, नवल किशोर प्रसाद सिंह, प्रसुन कुमार, बालमुकुन्द शर्मा, प्रो. साधुशरण सिंह 'सुमन', रामनरेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Thursday, January 22, 2009

Sweet medicine

Courtsey : India Today and Sify.com
Amitabh Srivastava Tuesday, 20 January , 2009, 21:25
Don't wait, innovate. The Bihar Military Police (BMP), a paramilitary force of the state, has done exactly that by transforming a two-decade-old derelict command hospital at Patna into a modern medical unit.
Earlier, the four government doctors at the hospital had little work because few BMP personnel visited them for treatment.
With more than one authority in charge of the hospital, healthcare took a backseat. The BMP, to which the hospital was entrusted, had no funds to run it while the Health Department had shrugged off any responsibility after deploying staff.
The BMP, however, desperately needed this hospital because healthcare was just too costly elsewhere. But they also knew that making the government allot funds for the hospital was not going to be easy. So they decided to improve the hospital themselves. We pooled in Rs 6 lakh from our salaries to renovate it with state-of the-art facilities, says Upendra Prasad Singh of the Bihar Policemen's Association.
The refurbished hospital was symbolically inaugurated on June 16, 2008 by a sweeper, Ganesh Ram. Now the hospital provides subsidised treatment to the family members of police personnel as well. In fact, it was additional director-general of police Abhayanand who floated the idea of renovating the hospital. They have turned it around and have been maintaining it with care, says Abhayanand. Even the general ward, with 17 beds, is air-conditioned now.
Like all success stories, this too appeared impossible till a beginning was made. Help came pouring in, however, once the BMP took the initiative.
Impressed, many organisations chipped in to provide new beds, an ultrasound scanner, electrocardiogram machine and X-ray device besides surgical equipment while a nationalised bank sponsored the operation theatre. Now, acclaimed doctors like orthopaedic surgeon, Dr Amaulya Kumar Singh, pay free weekly visits to the hospital, which now attends to almost 100 patients every day, including 16,000 BMP personnel and families of policemen posted in neighbouring states.
The hospital now boasts of a sparkling mosaic floor and nine air-conditioners. Bihar's policemen have begun to heal themselves.