Monday, March 19, 2012

चम्पारण के अंकुर से काफी उम्मीदें : डीजीपी


-- लेट्स प्रोग्रामिंग की पुस्तक के दूसरे संस्करण का किया लोकापर्ण
मोतिहारी, जागरण प्रतिनिधि : सूबे के पुलिस महानिदेशक व शिक्षाविद् अभयानंद ने कहा कि कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग पर पुस्तक लिखनेवाले दुनिया के पहले अंडर ग्रेज्युएट चम्पारण के लाल अंकुर अरमान से काफी उम्मीदें हैं। अबतक वे हमारी विश्वास पर खरे उतरे हैं और आगे भी इनसे कई उम्मीदें है। वे राजधानी पटना में आयोजित पुस्तक मेला में अंकुर द्वारा लिखित 'लेट्स प्रोग्रामिंग एट द रेट स्पीड ऑफ माइंड' के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने अंकुर के अगले प्रोजेक्ट गांव के बच्चों तक कम्प्यूटर शिक्षा पहुंचाने को काफी सकारात्मक कदम बताते हुए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर खास तौर पर महिला आईपीएस पटना की सिटी एसपी किम भी मौजूद थीं। पुस्तक मेले में अंकुर की पुस्तकें पाठकों में खासे आकर्षण के केंद्र में रहा। इस मौके पर अंकुर ने बताया कि उनकी पुस्तकों की मांग विदेशों में भी हो रही है। इस मौके पर धर्मेद्र कुमार, निलेश कुमार, अमृत तिवारी व रविरंजन पाठक भी मौजूद थे।
 

No comments: