Monday, March 19, 2012

'योर स्टूडेंट्स विल परर्फाम'



कई हजार छात्र-छात्राओं को आइआइटी प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करा चुके डा. बीवी राव ने मगध सुपर-30 के मेंटर सह प्रणेता सूबे के पुलिस महानिदेशक अभयानंद से कहा-'योर स्टूडेंट्स विल परर्फाम'। आइआइटी मद्रास एवं दिल्ली से एमटेक डा.राव कोटा के राव एकादमी आइआइटी के निदेशक के साथ-साथ देश के विख्यात रसायन शास्त्र के विद्वान हैं। वे मंगलवार को अचानक नूतन नगर मुहल्ला में स्थित मगध सुपर-30 पहुंचे। उन्होंने करीब ढ़ाई घंटे तक बच्चों को रसायन शास्त्र विषय पर लेक्चर दिया। बच्चों से सवाल-जवाब किया।
डा.राव मंगलवार को दिल्ली से राजगीर जाने के क्रम में गया हवाई अड्डा पर उतरे। डा.राव को यह जानकारी मिली कि गया के छात्र-छात्राओं को एक छत के नीचे रखकर गुरुकुल परंपरा के तहत नि:शुल्क पठन-पाठन की सुविधा गया के नागरिकों द्वारा 'समाज के लिए समाज के द्वारा' की जा रही है। डा.राव स्वयं मगध सुपर-30 पहुंचे। बच्चों से मिले। डा.राव को बच्चों से सवाल-जबाव के बाद श्री अभयानंद से बात करायी गयी। करीब 15 मिनट की बात की। उन्होंने कहा कि गया के नागरिकों की पहल काबिले तारीफ है। श्री अभयानंद ने डा. राव को बच्चों को समय देने के लिए धन्यवाद दिया। डा. राव देर रात राजगीर सैनिक स्कूल के लिए रवाना हो गए। जहां उन्हें विशेष अतिथि के रूप में एक समारोह में शामिल होना है।

No comments: