Monday, October 20, 2008

गणित ओलंपियाड के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ

पटना बिहार के मेधावी स्कूली बच्चों में गणित ओलंपियाड को ले दिलचस्पी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए बोर्ड कालोनी स्थित डीएवी स्कूल में शनिवार से आरंभ हुए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले ही दिन सवा सौ बच्चे पहुंचे। काफी उत्सुकता के साथ कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की खासियत यह है कि इंडियन इंस्टीच्यूट आफ साइंस, बंगलोर से आए विशेषज्ञ वेंकटचल तथा पूणे विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ वी बी आचार्य ने उत्सुक बच्चों को गणित की गुत्थी सुलझाने के ट्रिक बताए। पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में कई तरह की प्रतिभा जांच भी होगी। एडीजी अभयानंद भी इस मौके पर स्कूली छात्रों के बीच विशेष रूप से मौजूद थे।

No comments: