मोकामा, प्रतिनिधि : अगर समर्पण व लगन से मंजिल पाने को ठान लें तो सफलता अवश्य मिलेगी। यह बातें रविवार को मोकामा स्थित श्री कृष्ण मारवाड़ी+2 विद्यालय में छात्र-शिक्षक संवाद गोष्ठी को संबोधित करते हुए एडीजी अभ्यानंद ने कही। गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राचार्य शिवनन्दन सिंह ने की। खचाखच भरे शिक्षा प्रेमियों को एक शिक्षक की भूमिका में अभयानंद ने कहा कि हर छात्रों को अपनी मंजिल खुद तय करनी पड़ती है। शिक्षक सिर्फ मार्गदर्शक बनकर प्रेरित करते हैं। हां दोनों के बीच समन्वय में कुछ पाने व कुछ देने का ललक जरूरत निहित होनी चाहिये। बीच-बीच में एडीजी ब्लैकबोर्ड पर प्रश्नों के उत्तर भी हल करते रहे। वहीं व्याख्यान का क्रम भी चलता रहा। मौके पर एसडीओ नौसाद यूसुफ, एएसपी सुजीत कुमार आदि भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment