Monday, August 11, 2008

सुपर थर्टी की प्रवेश परीक्षा में पहुंचे एडीजी अभयानंद

बिहारशरीफ स्थानीय आरपीएस स्कूल कचहरी रोड में नालंदा सुपर 30 की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। खासकर इस परीक्षा में काफी संख्या में लड़कियां शामिल हुई, जो नालंदा के लिए गौरव की बात है। लड़कियां भी आईआईटी, जे.ई.ई. में काफी रुचि दिखा रही हैं। परीक्षा में अभयानंद काफी देर तक परीक्षा हाल में उपस्थित रहे। इस परीक्षा में 60 वीक्षक तैनात थे। परीक्षा के बाद अभयानंद ने नालंदा सुपर 30 के चयनित बच्चों को पढ़ाने वाले विभिन्न विषयों के शिक्षकों के साथ बैठक की और छात्रों को आई.आई.टी., जे.ई.ई. में सफल होने के कई गुर बताये। साथ ही शिक्षकों का मार्गदर्शन भी किया। इस परीक्षा में नालंदा सुपर-30 की कार्यकारिणी कमेटी के सभी सदस्यों आरपीएस के अरविंद कुमार के अलावा डीपीएस राजगीर के शैलेन्द्र कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद कई छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परीक्षा में अच्छे-अच्छे प्रश्न पूछे गये थे और परीक्षा उनके लिए काफी संतोषजनक रहा। इस परीक्षा में पूरे जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के हर वर्ग के विद्यार्थी शामिल हुए। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभयानंद की देखरेख में सम्पन्न होगा। परीक्षा का परिणाम 20 तक घोषित किया जायेगा। चयनित बच्चों के वर्ग का संचालन गणित विषय में मो. शमी, भौतिकी अरुण कुमार मेहता और रसायन में डा. रंजीत कुमार सिन्हा करेंगे। साथ ही आई.आई.टी. खड़गपुर के दो शिक्षक और स्वयं श्री अभयानंद बच्चों को दिशा-निर्देश देंगे एवं क्लास लेंगे।

1 comment:

pawantoon said...

aab bihar ke cartoon dekhe--http://pawantoon.blogspot.com/ per