Ex Director General of Police- Bihar. A super Cop who designed super achievers of SUPER 30 , Special Auxiliary Police , Speedy Trials , BMP Hospital , Series of Super 30 in various part of India and many more feathers in his cap ....
गरीब ही क्यों पढ़े-लिखों को भी पता नहीं होगा कि पांच मंत्रालयों पर देश की भुखमरी और कुपोषण से लड़ने की अलग-अलग जिम्मेदारी है। हर साल हजारों करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इसके जो भी परिणाम आ रहे हैं, वे संतोषजनक नहीं हैं। जिस सरकार की एजेंसियां इन योजनाओं को चला रही है, उसी सरकार की अन्य एजेसियां इसे धत्ता साबित करती है। निजी एजेंसियां तो हमेशा साबित करती रही हैं। असम, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के दूर-दराज के क्षेत्रों में कुपोषण और भुखमरी से होने वाली मौतों की खबर तो कई बार मीडिया में आ ही नहीं पाती। जो खबरें आ रही हैं उसे पढ़ते-देखते संवेदनशील मन भी सहज हो चुका है। अभयानंद जी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और अंत तक लड़ेंगे। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “युग पुरुष” के द्वारा डीजीपी के रूप में अभयानंद जी का चयन उचित है। नीतीश मॉडल की देश में और बाहर चर्चा होती है।घोटाले को रोकने के सुझावों के लिए नीतीश कुमार ने राष्ट्रव्यापी लोकप्रियता हासिल की है। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नीतीश कुमार शीर्ष पर हैं।
- राहुल कुमार सिंह(Rahul Kumar Singh) , राजनीतिक लेखक (Political Writer ) , शोभी डुमरा (Sobhi Dumra ), आरा(Ara),बिहार(Bihar), भारत(India) http://www.rahul123singhway.wordpress.com
1 comment:
गरीब ही क्यों पढ़े-लिखों को भी पता नहीं होगा कि पांच मंत्रालयों पर देश की भुखमरी और कुपोषण से लड़ने की अलग-अलग जिम्मेदारी है। हर साल हजारों करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इसके जो भी परिणाम आ रहे हैं, वे संतोषजनक नहीं हैं। जिस सरकार की एजेंसियां इन योजनाओं को चला रही है, उसी सरकार की अन्य एजेसियां इसे धत्ता साबित करती है। निजी एजेंसियां तो हमेशा साबित करती रही हैं। असम, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के दूर-दराज के क्षेत्रों में कुपोषण और भुखमरी से होने वाली मौतों की खबर तो कई बार मीडिया में आ ही नहीं पाती। जो खबरें आ रही हैं उसे पढ़ते-देखते संवेदनशील मन भी सहज हो चुका है। अभयानंद जी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और अंत तक लड़ेंगे। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “युग पुरुष” के द्वारा डीजीपी के रूप में अभयानंद जी का चयन उचित है। नीतीश मॉडल की देश में और बाहर चर्चा होती है।घोटाले को रोकने के सुझावों के लिए नीतीश कुमार ने राष्ट्रव्यापी लोकप्रियता हासिल की है। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नीतीश कुमार शीर्ष पर हैं।
- राहुल कुमार सिंह(Rahul Kumar Singh) , राजनीतिक लेखक (Political Writer ) , शोभी डुमरा (Sobhi Dumra ), आरा(Ara),बिहार(Bihar), भारत(India)
http://www.rahul123singhway.wordpress.com
Post a Comment