Wednesday, August 31, 2011

Shri Abhayanand Interview by Prakash Jha









Abhayanand to take over as Bihar DGP today


ADG (training) Abhayanand, the policeman who gave the Nitish Kumar government successful policing initiatives — like speedy trial and formation of Special Auxiliary Police from among retired Army officers — will take over as Bihar Director General of Police (DGP) on Wednesday.
A 1977 batch IPS officer and the physics teacher of the Super-30 fame, he will take over from Neelmani at a special ceremony here.
Compared to some of his immediate predecessors, Abhayanand is likely to have a longer stint as the state police chief since he will retire in December 2014. His father Jagdanand had also held the post of Bihar DGP and had retired in 1986.
In the past six years, over 60,000 accused have been convicted because of the speedy trial initiative that works on the principle of police stations ensuring presence of all witnesses in courts rather than just filing chargesheets.
Speaking to The Indian Express, Abhayanand said: “Taking over as DGP is a great honour but I am alive to the big task ahead. It will be too early to outline my priorities. I will try to understand economics of policing and find out good solutions to problems.”

Bihar DGP-designate Abhyanand on Monday inaugurated the department of BSc Mathematics Honours at the Patna Women's College (PWC).


PATNA: Bihar DGP-designate Abhyanand on Monday inaugurated the department of BSc Mathematics Honours at the Patna Women's College(PWC).
"Mathematics is not a subject but a language. It is a vehicle that carries our thoughts," Abhyanand said while appreciating the efforts of PWC management to start this course.
Patna University's dean, students welfare, Dr P K Poddar said that it largely depended on teachers to make mathematics interesting for the learners. "Students should take utmost advantage of the course," he said.
PWC decided to start this course as demand for it was increasing year after year. The decision was taken in June 2011, and the university's academic council approved the move in July this year. A total of 50 seats have been sanctioned for BSc Mathematics Honours.
"A total of 32 students have already taken admission to the course and only 18 seats are vacant," said principal Sister Doris D'Souza.

Thursday, August 25, 2011

Abhayanand : New DGP - Bihar


Abhayanand : New DGP - Bihar


भारत में ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि डैडी भी रहे डीजीपी और अब बेटे को भी मिल गयी है डीजीपी की कुर्सी। नवनियुक्त डीजीपी अभयानंद को यह गौरव हासिल हो गया है। उनके पिता जगदानंद 1986 में बिहार के डीजीपी थे।
डीजीपी नियुक्त किए जाने के एलान के तुरंत बाद अभयानंद सपत्नीक बेली रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां भगवान श्रीराम की चल रही आरती में हिस्सा लिया।
लंबे इंटरव्यू के मूड में नहीं थे अभयानंद और न ही इस औपचारिक सवाल के उत्तर देने की तैयारी में कि डीजीपी के रूप में प्राथमिकता क्या होगी? बस इतना कहा-'पुलिसमैन में मैन सही तरीके से स्थापित हो जाये तो काफी अच्छा लगेगा उन्हें। पुलिस अपनी विश्वसनीयता के लिए भी जानी जाती है। यह विश्वास और सुदृढ़ हो यह हमारी इच्छा है।'
लंबी अवधि तक अभयानंद (एडीजी) पुलिस मुख्यालय रह चुके हैं। उस वक्त जिस तरह से स्पीडी ट्रायल को स्पीड देकर उन्होंने ख्याति बटोरी वह बिहार के बाहर भी चर्चा का विषय रहा। हर माह जिला पुलिस अधीक्षकों को पुलिस मुख्यालय में यह सूचना देना अनिवार्य कराया गया कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कितने अपराधियों को सजा दिलायी गयी। अभयानंद का यह प्रयोग भी खूब चर्चा में रहा कि उन्होंने सूबे के सभी कनीय पुलिस अधिकारियों का एक डाटा बैंक बनवाया। इसे नियमित रूप से अपडेट किए जाने की व्यवस्था है। इसके माध्यम से यह होता है कि अगर किसी पुलिस अधिकारी का कहीं तबादला हो जाता है तो इस डाटा बैंक पर जाकर उसे आसानी से खोजा जा सकता है। यह गवाही के लिहाज से जरूरी है।
अभयानंद की ख्याति सुपर थर्टी की वजह से देश क्या विदेशों में हुई। वे बताते हैं-'एक समय उनकी पोस्टिंग उस पद पर हो गयी जहां काम कम था। खाली समय में वे अपने बेटे को खुद पढ़ाने लगे। वह आईआईटी कर गया। इसके बाद मन में यह ख्याल आया कि जब अपने बच्चे को मैं पढ़ा सकता हूं तो फिर दूसरे बच्चों को क्यूं नहीं? बस यहीं से सुपर थर्टी का कांसेप्ट शुरू हो गया। ध्यान समाज के उन बच्चों पर गया जो हाशिए पर हैं लेकिन उनमें मेरिट है। बात आगे बढ़ी और कई बैच आईआईटी में पहुंच गये।'
एक बार वे अपनी पत्नी, जो डाक्टर हैं के साथ आईआईटी दिल्ली के परिसर में थे। गेट पर हमारे आने की खबर हुई कि नहीं कि बड़ी संख्या में बच्चे आ गये और पैर छूने लगे। मन को भावुक कर देने वाला क्षण था वह। आज भी वे अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी को ले पढ़ा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षो से इसका अच्छा परिणाम भी मिल रहा है। कहते हैं-'मन पढ़ाने में खूब लगता है।'
एक पुत्र व एक पुत्री के पिता अभयानंद दो भाई हैं। एक भाई रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी हैं। चार बहनें हैं। आईपीएस पिता से जुड़ी स्मृतियों के संबंध में वे कहते हैं-''पापा हमसे पुलिस के बारे में बात कम करते थे। जब ट्रेनिंग पोस्टिंग के लिए रांची जा रहा था तब उन्होंने जरूर कहा था-वर्दी का काफी महत्व है।''

Wednesday, August 24, 2011

Abhyanand of Super 30 fame appointed Bihar DGP

IIT aspirants given success tips


PATNA: ADG Abhayanand on Saturday asked the IIT aspirants to assess their potential and gather confidence to compete at the IIT entrance test.
Addressing the students at the Arcade Business College here, he cautioned the students not to make the IIT entrance test a rat race as it puts pressure on the parents. Abhayanand said that the students should chose the subjects of study as per their capacity and interest.