भागलपुर। पटना के बाद अब भागलपुर में सुपर थर्टी खुलेगा। सुपर थर्टी यहां अंग सुपर थर्टी के नाम से जाना जाएगा। इसमें अंग क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पढ़ाई कराने के साथ उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी। यह जानकारी रविवार को चौहान कोचिंग सेंटर के निदेशक संजय चौहान ने अपने संस्थान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। श्री चौहान ने बताया कि 30 जुलाई को टाउन हाल में अंग सुपर थर्टी का शुभारंभ किया जाएगा। मौके पर चौहान कोचिंग सेंटर द्वारा संचालित स्पेशल ट्वेंटी के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर म़ुख्य अतिथि बीएमपी के एडीजीपी अभ्यानंद, विशिष्ट अतिथि में आईजी, डीआईजी के साथ पूर्व आईजी गिरिजानंदन शर्मा होंगे। श्री चौहान ने बताया कि अंग सुपर थर्टी के लिए शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। गणित में डा. ए.एन. सिन्हा, भौतिकी विज्ञान में बीबी सहाय और रसायन शास्त्र में डा. राजीव कुमार का चयन किया गया है। इसके अलावा खुद एडीजीपी अभयानंद भौतिकी पढ़ायेंगे। अंग सुपर थर्टी की संचालन उनकी देखरेख में किया जाएगा। इसमें पूर्व आईजी गिरिजानंदन शर्मा भी नि:शुल्क अपनी सेवा देंगे। श्री चौहान के अनुसार छात्रों के चयन के लिए 17 अगस्त को परीक्षा होगी। छात्रों के लिए फार्म पांच से 10 अगस्त (संभावित तिथि)तक मिलेगा।
No comments:
Post a Comment