( साभार : दैनिक जागरण , पटना संस्करण )
अभ्यानंद की टीम ने लहराया परचम पटना, हमारे प्रतिनिधि: इण्डियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी आइआइटी) की परीक्षा में एक बार फिर सुपर थर्टी (अभ्यानंद) ने बाजी मारी। अभ्यानंद द्वारा देश भर में चलाये जा रहे कुल छह सुपर थर्टी में से 91 छात्र आइआइटी की परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 34 ने सफलता हासिल की। इनमें से दिल्ली सुपर थर्टी से 12, कानपुर सुपर थर्टी से 8, गोहाटी सुपर थर्टी से 1, रहमानी सुपर थर्टी से 3, त्रिवेणी सुपर थर्टी से 8 एवं मगध सुपर थर्टी से 2 छात्र सफलता प्राप्त की। सभी छात्र आर्थिक रूप से पिछड़े समाज के हैं। इस अवसर पर सभी छात्रों को मार्गदर्शन करने वाले गुरु अभ्यानंद ने कहा कि समाजिक दायित्व के तहत इन बच्चों का मार्गदर्शन किया गया है। समाज का यह ईमानदार पहल है। अभ्यानंद ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बल्कि जरूरत है उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करने की। पिछले साल से सुपर थर्टी का बेहतर रिजल्ट हुआ है। आगे से इसमें और सुधार होगा। पिछले चार साल से सुपर थर्टी का तेजी विस्तार हो रहा है और इसके साथ ही रिजल्ट में सुधार होता जा रहा है। सुपर थर्टी के माध्यम से उन बच्चों का सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है, जो अब तक कोचिंग से वंचित है। उन्होंने कहा कि पढ़ाना मेरा शौक है, जीविका का साधन नहीं !
2 comments:
Abhyanand Sir is our role model and we at Super 30 Delhi have been privileged enough to get his attention and blessings.. we assure him 100% sucess in the coming batch. The students from Super 30 Delhi ,Kanpur and guwahati pay their sincere thanks to him. Sir we love you.. may you rise above the rest..
Meenakshi -Centr Manager Delhi centre CSR&L
Abhyanand Sir is our role model. He has guided students not just on the pcm parametres but to fight with the life obstacles as well. Delhi Centre students have been blessed with his attention and guidance . Students of Delhi Kanpur and Guwahati Centre pay their sincere thanks to him . Sir we love you .. may all the coming batches show better result than us .
Meenakshi Centre Manager Delhi centre & all the students of Delhi Kanpur and Guwahati Centre
Post a Comment