Thursday, December 4, 2008

प्रतियोगिता से जवानों में आता निखार : अभयानंद


द्वारा : श्री सर्वेश उपाध्याय , बंगलौर !


डालमियानगर (रोहतास) बीएमपी (दो) के चांदीमारी प्वाइंट पर आयोजित तीन दिवसीय बिहार राज्य शूटिंग प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हो गयी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एडीजी (सैन्य पुलिस) अभ्यानंद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर जिला व राज्य स्तर पर की जानी चाहिए। यहां के समादेष्टा ने कम समय में शूटिंग प्रतियोगिता का बेहतर आयोजन कराया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र है। इस तरह प्रतियोगिता से जवानों में निखार आता है। प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियों को शील्ड प्रदान किया। शूटिंग का प्रथम पुरस्कार सैन्य पुलिस प्रक्षेत्र (739 प्वाइंट) को तथा द्वितीय मुजफ्फरपुर और पटना प्रक्षेत्र को संयुक्त रूप से दिया गया। वहीं पिस्टल व रिवाल्वर में 460 प्वाइंट पाने वाले सैन्य पुलिस प्रक्षेत्र को प्रथम तथा पटना प्रक्षेत्र को उप विजेता का शील्ड प्रदान किया गया। इसी के लिए हवलदार दीनानाथ राम को व्यक्तिगत स्पद्र्धा का शील्ड देकर सम्मानित किया गया। राइफल शूटिंग में 279 प्वाइंट हासिल किये सैन्य पुलिस प्रक्षेत्र को प्रथम तथा मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र को उप विजेता का शील्ड दिया गया। समापन की घोषणा समादेष्टा एस.के. सिन्हा ने की।

भार

No comments: