Ex Director General of Police- Bihar. A super Cop who designed super achievers of SUPER 30 , Special Auxiliary Police , Speedy Trials , BMP Hospital , Series of Super 30 in various part of India and many more feathers in his cap ....
Thursday, May 27, 2010
The Economics Times
Mr Abhayanand — the IPS officer who helped Mr Kumar set up the institute and who parted ways with him recently — declared the list of students of coaching institutes with which he is now associated prior to the announcement of results. “It would not be fair for me to comment on others who declare the list of successful candidates only after results. I made available the entire list of students before the results. I am associated with five institutes in the state capital and in some other districts. Out of the 89 students I coached and whose lists I had furnished prior the announcement of the results, 20 students had made it to IIT-JEE.”
सुपर-30 रहमानी व त्रिवेणी के छात्रों ने लहराया परचम
साभार : दैनिक जागरण , पटना संस्करण
सुपर 30 (अभयानंद) की सभी शाखाओं ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा 2010 में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वर्ष सुपर थर्टी से देशभर से कुल 21 छात्रों ने सफलता हासिल की है। राजधानी के सुपर-30 त्रिवेणी से 14 में से 7 छात्रों ने सफलता हासिल की ही। वहीं सुपर-30 रहमानी सुपर से12 में से चार छात्रों ने सफलता का परचम लहराया। इस मौके पर एडीजीपी अभयानंद ने कहा कि सुपर-30 का प्रसार काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन उसकी गुणवता बनाये रखना हमारे लिए चुनौती है। पिछले वर्ष रहमानी सुपर 30 के शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी। मौलाना वली रहमान का दावा है कि भले ही हमारे एक तिहाई छात्रों ने ही सफलता प्राप्त की हो लेकिन रैंक गत वर्ष की तुलना में बेहतर है। इस वर्ष रहमानी सुपर-30 से मो.नियाज अहमद, शाहबाज हैदर, इंबेसत अहमद, मोबस्सीर हमीद नाजरी ने रैंक प्राप्त की है। रहमानी सुपर-30 के प्रबंधक सबीर उल होदा ने कहा कि सुपर-30 में कई तरह के सुधार किये जा रहे हैं। अब छात्रों को दो वर्षो तक पढ़ाया जायेगा। इस वर्ष सुपर-30 कानपुर, अंग, मगध का प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा है।
Wednesday, May 26, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)